MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लौट रहा मानसून! इन जिलों में फिर होगी हल्की बारिश, रातें रहेंगी ठंडी
मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में कोई स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम एक्टिव नहीं है, इसलिए बारिश छिटपुट रूप में ही देखने को मिलेगी।
MP Weather Update: राज्य के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर हल्की बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी जिलों में सोमवार को हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक इन जिलों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे पश्चिमी जिलों में रातें ठंडी होने लगी हैं। इन शहरों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि इंदौर में तो यह 14 डिग्री तक दर्ज किया गया। इससे सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में कोई स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम एक्टिव नहीं है, इसलिए बारिश छिटपुट रूप में ही देखने को मिलेगी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के कारण उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का रुख बदल गया है, जिससे मध्यप्रदेश का तापमान तेजी से गिर रहा है।
फिलहाल 40 से ज्यादा जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जिनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल शामिल हैं। हालांकि, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में मानसून अब तक सक्रिय है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, “पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं। अगले 2-3 दिन में पूरे प्रदेश से मानसून के लौटने की परिस्थितियां अनुकूल हैं।” जानकारी के अनुसार, 16 जून को मानसून ने मध्यप्रदेश में एंट्री की थी। अगर यह अगले 3 दिन तक और टिकता है तो पूरा चार महीने का मानसूनी चक्र पूरा हो जाएगा।