MP Weather Update: जबलपुर-रीवा समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में खिली धूप

मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अगस्त को भी पूर्वी हिस्से में तेज बारिश जारी रहेगी, जबकि 13–14 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी पूरे प्रदेश में तेज हो जाएगी।

Updated On 2025-08-11 12:23:00 IST

एमपी के इन जिलों में फिर बारिश का अलर्ट।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ लाइन की एक्टिविटी बढ़ने से पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होगी।

इन जिलों में मौसम साफ रहेगा

वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में फिलहाल मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। हालांकि, उज्जैन क्षेत्र में लंबे समय से बारिश न होने के कारण ग्रामीण अब पारंपरिक टोटकों का सहारा ले रहे हैं। उन्हेल गांव में बारिश की कामना के लिए एक अनोखी परंपरा निभाई गई—गांव के पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में पांच बार घुमाया गया। मान्यता है कि इससे बारिश होती है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अगस्त को भी पूर्वी हिस्से में तेज बारिश जारी रहेगी, जबकि 13–14 अगस्त से बारिश की एक्टिविटी पूरे प्रदेश में तेज हो जाएगी। यानी, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

बारिश की संभावना

इस साल अगस्त के दूसरे सप्ताह से लगातार बारिश की संभावना है, जिससे अगस्त का बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी एमपी में अब तक औसत से 37% ज्यादा बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में यह आंकड़ा 25% अधिक है। हालांकि, इंदौर और उज्जैन संभाग में अभी भी बारिश की कमी बनी हुई है।

Tags:    

Similar News