MP Weather Update: भोपाल में 15 दिन चली कोल्ड वेव; पचमढ़ी में पारा 6.2 डिग्री पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन तक प्रदेश में कहीं भी कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट नहीं रहेगा। हालांकि राहत की इस ठंड के बीच सुबह-सुबह घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Updated On 2025-11-23 08:48:00 IST

mp में ठंड का कहर 

मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर से अब लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन तक प्रदेश में कहीं भी कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट नहीं रहेगा। हालांकि राहत की इस ठंड के बीच सुबह-सुबह घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। एक्सपर्ट ने कोहरे में वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।

नवंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड

प्रदेश में 6 नवंबर से ही असामान्य ठंड की शुरुआत हो गई थी। आमतौर पर नवंबर के दूसरे पखवाड़े से ठंड बढ़ती है, लेकिन इस बार हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में जल्दी बर्फबारी होने से ठंडी बर्फीली हवाएं एमपी तक पहुंच गईं।

भोपाल में तो हालात इतने बिगड़े कि लगातार 15 दिन शीतलहर चली, जो 1931 के बाद सबसे ज्यादा है। इसी दौरान रात का तापमान भी गिरकर 5.2 डिग्री तक पहुंच गया, जिसने ओवरऑल रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंदौर में भी 25 साल बाद इतनी तेज ठंड दर्ज की गई।

अभी भी कई शहरों में 10 डिग्री से कम तापमान

पिछले दो दिनों में ठंड से हल्की राहत जरूर मिली है, लेकिन रात का तापमान अभी भी कई जगह 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।

भोपाल: 9.4°C

इंदौर: 9.4°C

पचमढ़ी: 6.2°C (सबसे कम)

राजगढ़: 8.2°C

खरगोन: 8.6°C

नौगांव: 8.8°C

नरसिंहपुर: 9.4°C

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, विंड पैटर्न में बदलाव हुआ है, इसी वजह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो रही है।

कई शहरों में 100 मीटर से आगे नजर नहीं आया

ठंड से राहत के साथ कोहरे की शुरुआत हो गई है। शाजापुर, अकोदिया और शुजालपुर में सुबह दृश्यता सिर्फ 100 मीटर तक सीमित रही। गाड़ियों के हेडलाइट दिन में भी जलानी पड़ी।

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, दतिया, इंदौर, जबलपुर में विजिबिलिटी: 1000 मीटर और गुना, ग्वालियर, सतना, रीवा, खजुराहो में: 500–1000 मीटर कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए मौसम विभाग ने ड्राइवरों को स्पीड कंट्रोल में रखने, लो बीम का इस्तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाकर चलने की सलाह दी है।

Tags:    

Similar News