मौसम अपडेट: 13 जिलों में येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे भारी बारिश; IMD की चेतावनी
मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी से पहले मौसम ने फिर करवट ली है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के सिस्टम के कारण 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी। जानिए अगले 48 घंटे में किन इलाकों में सबसे ज्यादा असर रहेगा।
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग सिस्टम के कारण कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। शुक्रवार को सीधी में 54 मिमी, रीवा में 35 मिमी, सतना में 24 मिमी, रतलाम में 5 मिमी और उमरिया में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, नर्मदापुरम में 15.7 मिमी, दतिया में 13.2 मिमी और नरसिंहपुर में 12 मिमी पानी बरसा।
मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने अगले 24 घंटों में 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा शामिल हैं।
कुछ जिलों जैसे- रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि यह सिस्टम गुजरने के साथ ही मानसून की विदाई शुरू हो सकती है, लेकिन अगले 48 घंटे तक इसका असर बना रहेगा।
तापमान में गिरावट लेकिन उतार-चढ़ाव जारी
- बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट आई है।
- खजुराहो में अधिकतम 34.5°C, पचमढ़ी में न्यूनतम 20.2°C, भोपाल में 26.4°C, इंदौर में 23°C, ग्वालियर में 27.4°C और जबलपुर में 24.4°C दर्ज किया गया।
- अक्टूबर के संक्रमण काल में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे सर्दी-खांसी और संक्रमण की संभावना बढ़ सकती है।
मानसून मीटर: औसत से 22% ज्यादा बारिश
इस मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। जहां औसत 37.3 इंच होती है, वहीं अब तक 45.2 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है यानी 122%। शुक्रवार को पन्ना में 55 मिमी, अटेट में 46 मिमी, मझोली में 39 मिमी, घाटीगांव में 29 मिमी और सोनकच्छ में 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
IMD की सलाह
- अलर्ट वाले जिलों में लोग सतर्क रहें।
- जलभराव वाले इलाकों में यात्रा से बचें।
- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने से बचाव करें।
- घर से निकलने से पहले मौसम अपडेट जरूर चेक करें।