MP Weather Update Today: एमपी में बढ़ी गुलाबी ठंड, इन जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें कहां गिरेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में 18 साल बाद इतनी ठंडी रातें दर्ज की गई हैं।
MP Weather : मध्यप्रदेश से मानसून की औपचारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का सिलसिला अब भी खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में गुलाबी ठंड के बीच फिर से बादल लौट आए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 20 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा शामिल हैं। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह-रात की ठंड बढ़ने लगी है।
मौसम में ठंडक का असर दिखने लगा है, हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं अब मध्यप्रदेश की ओर बह रही हैं। इसी वजह से कई शहरों में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।
बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 15.4 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे ज्यादा तापमान 34.8 डिग्री सीधी में रिकॉर्ड हुआ। राजधानी भोपाल में 24°C, इंदौर में 22°C, ग्वालियर में 21°C और जबलपुर में 24°C तापमान दर्ज किया गया।
पचमढ़ी में दिन का तापमान सिर्फ 25.6°C तक आ गया, जिससे वहां ठंड का असर साफ महसूस हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 3–4 दिन तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं दिवाली तक गुलाबी ठंड और बढ़ने की संभावना है।
एमपी में सर्दी की दस्तक
मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अक्टूबर के पहले पखवाड़े में 18 साल बाद इतनी ठंडी रातें दर्ज की गई हैं। सोमवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा था, जो 2007 के बाद सबसे कम है। दीपावली के आसपास प्रदेशभर में तापमान में और गिरावट की संभावना है। इससे सुबह और रात के वक्त हल्की सर्द हवाएं और कोहरे की शुरुआत हो सकती है।