Independence Day 15 August: मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के निर्देश, स्वतंत्रता दिवस पर सभी वक्फ संस्थानों में हो ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी वक्फ संस्थानों में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
Flag hoisting in Waqf institutions
Independence Day Bhopla: मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ पर प्रदेश के सभी वक्फ संस्थानों में ध्वजारोहण करने और देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने एक परिपत्र जारी कर इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
परिपत्र में कहा गया है कि 15 अगस्त भारत के लिए गौरव का दिन है, जब देश ने ब्रिटिश शासन से आजादी पाई थी। यह दिन देशवासियों को सेवा, त्याग और विकास के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड और इसके अधीन पंजीकृत वक्फ संस्थाएं सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारियों को निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
बोर्ड ने सभी वक्फ संस्थानों से आग्रह किया है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित करें। जहां संभव हो, वहां समारोह गरिमामय तरीके से आयोजित किए जाएं।
जारी निर्देश की खास बातें
- 15 अगस्त को सभी वक्फ संस्थानों में ध्वजारोहण अनिवार्य।
- सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन।
- समारोह गरिमामय तरीके से संपन्न करने पर जोर।
- जिला और तहसील स्तर के वक्फ समितियों को पालन सुनिश्चित करने के निर्देश।