भोपाल में शिक्षकों का प्रदर्शन: चिनार पार्क में जमावड़ा, चयनित अभ्यर्थियों ने पद बढ़ाने की उठाई मांग
चयनित कैंडिडेट्स ने बताया कि वे काफी लंबे समय से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पदों की सीमित संख्या उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है।
भोपाल में शिक्षकों का प्रदर्शन
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से जुड़े चयनित अभ्यर्थियों का गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर नजर आया। मंगलवार, 6 जनवरी को शिक्षक वर्ग-2 और वर्ग-3 के चयनित उम्मीदवारों ने राजधानी भोपाल के चिनार पार्क में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
चिनार पार्क से DPI तक पैदल मार्च
प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों ने बताया कि वे चिनार पार्क से लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), गौतम नगर तक पैदल मार्च करेंगे और अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर भी नाराजगी जाहिर की।
13 हजार पद कम, 25 हजार की मांग
चयनित कैंडिडेट्स का कहना है कि वर्तमान में शिक्षक वर्ग-2 और वर्ग-3 में करीब 13 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है, जबकि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की वास्तविक जरूरत इससे कहीं अधिक है। अभ्यर्थियों की मांग है कि पदों की संख्या बढ़ाकर कम से कम 25 हजार की जाए, ताकि अधिक चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल सके।
हर विषय में पद बढ़ाने की जरूरत
प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि शिक्षक वर्ग-2 में हर विषय के लिए लगभग 3 हजार अतिरिक्त पद स्वीकृत किए जाने चाहिए। उनका तर्क है कि यदि पदों में बढ़ोतरी नहीं हुई, तो कई योग्य और चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह जाएंगे।
लंबे इंतजार से नाराज अभ्यर्थी
चयनित कैंडिडेट्स ने बताया कि वे काफी लंबे समय से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में पदों की सीमित संख्या उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है। अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने और भर्ती प्रक्रिया को न्यायसंगत बनाने की अपील की है।
सरकार पर बढ़ा दबाव
इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि शासन स्तर पर अभ्यर्थियों की मांगों पर क्या फैसला लिया जाता है।