युवाओं से संवाद करेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव, शाम को असम दौरे के लिए होंगे रवाना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत आयोजित विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 के प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे।

Updated On 2026-01-07 08:51:00 IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत आयोजित विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग 2026 के प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे। यह संवाद युवाओं के विचार, नेतृत्व क्षमता और देश के भविष्य को लेकर उनके दृष्टिकोण को समझने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10:45 बजे समत्व भवन में युवाओं के साथ संवाद करेंगे। इससे पहले वे सुबह 10:40 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में युवा प्रतिभागी अपने अनुभव और सुझाव मुख्यमंत्री के साथ साझा करेंगे।

दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को उनका असम दौरे का कार्यक्रम तय है। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे भोपाल से असम के लिए रवाना होंगे।

रात 8:35 बजे वे असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम भी गुवाहाटी में ही प्रस्तावित है। इस दौरे को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी खासा महत्व माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News

असम में राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों का सम्मेलन: सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे शिरकत, टेक्सटाइल सेक्टर पर होगी चर्चा

श्योपुर में वन विभाग की टीम पर हमला: अतिक्रमण हटाने गई फॉरेस्ट टीम पर पथराव; 3 घायल

इंदौर में दूषित पानी से 18वीं मौत: 80 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, 16 अब भी ICU में भर्ती