पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल: रीडर और स्टेनो के होंगे ट्रांसफर; PHQ ने जारी किए निर्देश
MP: भोपाल पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए IG-SP ऑफिस, रेंज, और थाना स्तर पर वर्षों से तैनात बाबू, रीडर, स्टेनो और उनके सहायक कर्मचारियों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
MP: भोपाल पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए IG-SP ऑफिस, रेंज, और थाना स्तर पर वर्षों से तैनात बाबू, रीडर, स्टेनो और उनके सहायक कर्मचारियों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। 13 जून 2025 को जारी इस आदेश में कहा गया है कि विभागीय पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है।
PHQ के मुताबिक, एक ही ऑफिस में सालों से टिके कर्मचारी न केवल कामकाज को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और पक्षपात की लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं। अब इन सभी को दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजना अनिवार्य किया गया है।
ट्रांसफर की डेडलाइन 17 जून तक बढ़ी
प्रदेश में चल रही तबादला प्रक्रिया को लेकर एक और महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि अब विभागों को 17 जून तक ट्रांसफर लिस्ट तैयार करने की छूट दे दी गई है। जो विभाग 10 जून तक यह कार्य पूरा नहीं कर सके थे, वे अब इस नई तारीख तक सूची बना सकते हैं।
इससे पहले 16 जून तक प्रदेश के थानों में वर्षों से पदस्थ आरक्षक, प्रधान आरक्षक और उपनिरीक्षक को हटाने के निर्देश दिए गए थे। उनके स्थानांतरण के बाद ही उनकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजनी है।
आदेश न मानने वालों पर सख्ती तय
स्पेशल डीजी आदर्श कटियार ने स्पष्ट किया है कि कुछ जिलों में पूर्व के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया गया था। प्रशासनिक शाखा को हर महीने करीब 18 से 20 शिकायतें मिल रही थीं कि एक ही कर्मचारी कई वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ है। अब इस बार आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।