MP News Live Today 22 June 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की रविवार (22 जून) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, ट्रांसफर, अपराध, मौसम, और अन्य खबरों पर नजर।
20 July 2025 : मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें।
MP News Live Today 22 June 2025: मध्य प्रदेश में रविवार (22 जून) को कहा क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 22 June 2025 ताज़ा अपडेट्स
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार रात विश्व संगीत दिवस पर अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायक के रूप में ख्यात विजयवर्गीय ने इस बार बॉलीवुड के रोमांटिक गीत भी गुनगुनाए। उन्होंने इंदौर के एक कार्यक्रम में “ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात... छू लेने दो नाज़ुक होठों को...तुम्हें कोई और देखे तो जलता है दिल...” जैसे गाने गाए। जिसे सुन दर्शक झूम उठे और कई लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: 6वां आरोपी शिलाम जेम्स गिरफ्तार
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर के हीराबाग कॉलोनी, देवास नाका से एक और आरोपी शिलाम जेम्स को गिरफ्तार किया है। उस पर सबूत छिपाने और फ्लैट से नकदी और पिस्टल से भरा बैग गायब करने का आरोप है। फिलहाल, पुलिस उसे पूछताछ कर रही है।
सायाजी होटल की फर्जी वेबसाइट से 61,000 की ठगी
इंदौर में सायाजी होटल की फर्जी वेबसाइट से 61,000 की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विक्रम चौधरी ने पुलिस को बताया कि 3 जून को उसने मालिक पंकज शाह की ओर से रूम चेंजिंग के लिए होटल को ईमेल किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने गूगल पर होटल की वेबसाइट सर्च की। जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो खुद को होटल मैनेजर बताने वाले अभिषेक शर्मा नामक शख्स ने उन्हें बुकिंग की प्रक्रिया में उलझाकर 61,000 की धोखाधड़ी कर ली।
पोड़ी-सतना मार्ग पर भीषण एक्सीडेंट, शख्स की मौत
मध्य प्रदेश के सतना जिले में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में पतौरा निवासी देवकरण तिवारी उर्फ बबलू पिता सीता तिवारी (52) की मौत हो गई। वह पोड़ी सतना मार्ग पर पैदल चल रहे थे, तभी मझगमा (बंगला बस्ती) गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पोड़ी चौकी प्रभारी अनिल तिवारी ने शव पोस्टमार्टम हेतु नागौद भिजवाया है।
मध्य प्रदेश: ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में तेज बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में 8 इंच पानी गिरने की संभावना है। रविवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, गुना, अशोकनगर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर में भी आंधी-बारिश की संभावना है।
अनूपपुर में 3 SI समेत 112 पुलिसकर्मियों के तबादले
ध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने विभिन्न थानों में पदस्थ 112 पुलिसकर्मियों के तबादला कर दिए। तबादला सूची में 3 उप निरीक्षक (SI), 33 सहायक उप निरीक्षक (ASI), 40 प्रधान आरक्षक और 36 आरक्षक शामिल हैं।
ऑपरेशन मुस्कान: मैहर में 32 गुमशुदा बच्चों की घर वापसी
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मैहर जिले में 32 गुमशुदा बच्चों की घर वापसी कराई गई। 7 थानों की पुलिस ने पिछले एक महीने के दौरान अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। बच्चों के मिलने से परिजनों के चेहरे खुशी छा गई।
सतना: शराब के नशे में गाली गलौज, SI रावत का Video वायरल
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एसआई गणेश रावत का शराब के नशे में गाली-गलौज करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें पुलिस वर्दी में ट्रक चालक से बहस करते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है। एसआई रावत कोलगवां थाने में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।
11,400 पदों पर कर्मचारियों का चयन, 4000 की पोस्टिंग
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 11 हजार 400 पदों पर कर्मचारियों का चयन किया है। इनमें से 4000 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों की पोस्टिंग प्रक्रिया भी सम्पन्न हो चुकी है। शेष 7400 पदों के लिए यह प्रक्रिया अंतिम स्तर पर जारी है। सीएम मोहन यादव ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को बधाई दी है।