मध्यप्रदेश में ठंड की एंट्री: 22 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे, जानें आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल?
मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ली है। कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है और अब गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है। जानें किन शहरों में पारा सबसे नीचे गया और कहां होगी अब बारिश।
मध्यप्रदेश में अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मानसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। सबसे ज्यादा ठंड मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में दर्ज की गई है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभागों में भी पारा तेजी से लुढ़क गया है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत की ठंडी हवाएं अब मध्यप्रदेश तक पहुंच चुकी हैं। इसी के चलते गुरुवार और शुक्रवार की रात को 22 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजगढ़ रहा सबसे ठंडा जिला, जहां पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इंदौर में 15.5, भोपाल में 18, उज्जैन में 18.5, ग्वालियर में 18.9 और जबलपुर में 21 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। वहीं, धार में 16.5 डिग्री, बैतूल में 17.2, गुना में 17.6 और खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री सेल्सियस रहा।
कुछ जिलों में बारिश का दौर, बाकी में खिली धूप
शुक्रवार को बालाघाट के मलाजखंड में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं उमरिया, मंडला और सिवनी में भी हल्की फुहारें पड़ीं। इसके विपरीत, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे शहरों में दिनभर तेज धूप खिली रही।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक पूर्वी मध्यप्रदेश — जैसे सिंगरौली, शहडोल, डिंडौरी और बालाघाट जिलों में हल्की बूंदाबांदी जारी रह सकती है। वहीं बाकी हिस्सों में मौसम साफ और ठंडा रहेगा।
40 से ज्यादा जिलों से मानसून की विदाई
मध्यप्रदेश में मानसून की वापसी अब तेजी से जारी है। शुक्रवार तक भोपाल, इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल समेत 30 से अधिक जिलों से मानसून लौट गया।
जल्द ही सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा से भी मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा।इससे पहले 12 जिलों ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून की विदाई हो चुकी है।
अब आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 14 अक्टूबर तक पूर्वी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, लेकिन पश्चिमी और मध्य भागों में अब मौसम साफ रहेगा। सुबह-शाम की ठंडक और दिन की धूप का यह मिश्रित मौसम फिलहाल जारी रहेगा।