MP News Live Today 6 August 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की बुधवार (6 अगस्त) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
मध्य प्रदेश की शनिवार (30 अगस्त) की बड़ी खबरें।
MP News Live Today 6 August 2025: मध्य प्रदेश में बुधवार (6 अगस्त) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 6 August 2025 ताज़ा अपडेट्स
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में भारतीय स्टाम्प (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर शुक्रवार को तीखी बहस हुई। इस विधेयक के तहत स्टाम्प ड्यूटी में चार गुना तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है, जिसमें सामान्य शपथ पत्र के शुल्क को 50 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये, और किरायानामा शुल्क को 500 से 2000 रुपये करने का प्रावधान है।
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने इस कदम को गरीब और मध्यम वर्ग के खिलाफ बताते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व बढ़ाने के नाम पर आम आदमी पर बोझ डाल रही है।
वहीं, सरकारी पक्ष का तर्क है कि यह संशोधन राजस्व वृद्धि और प्रशासनिक प्रक्रिया सुधारने के लिए आवश्यक है। फिलहाल विधेयक पर अंतिम निर्णय लंबित है, लेकिन इस पर राजनीतिक गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है।
मानसून सत्र: सीएम मोहन यादव ने दी औद्योगिक विकास की जानकारी
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने औद्योगिक विकास के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि हमने एक साल पहले इस दिशा में पहल शुरू की है, लेकिन इतने आवेदन आ गए कि इंडस्ट्री लगाने के लिए जगह नहीं बची।
MPESB: उद्यान अधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) भोपाल ने उद्यान अधिकारी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। यह परीक्षा 2 जून 2025 को समूह-1 उपसमूह-1 के तहत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (भोपाल) और समूह-2 उपसमूह-1 के तहत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी/सहायक गुणवत्ता नियंत्रण (11 शहरों: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन) के लिए आयोजित की गई थी। यह भर्ती उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के कुल 151 पदों के लिए थी। परीक्षा में 11,024 प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिनमें से 6,263 अभ्यर्थी शामिल हुए।
रीवा: दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रीवा पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार आरोपी शिवेंद्र पटेल को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िता ने 04 अगस्त 2025 को गोविंदगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। गर्भवती होने पर आरोपी उसे मुंबई ले गया और इटारसी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल रीवा भेजा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और उप पुलिस अधीक्षक हिमाली पाठक के निर्देशन में हुई।
ऑल इंडिया कोटा के शेड्यूल में बदलाव: सीट अलॉटमेंट अब 9 अगस्त को
भोपाल। नीट यूजी स्टेट लेवल काउंसलिंग में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों का अलॉटमेंट टल गया। संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, 6 अगस्त को होने वाला सीट अलॉटमेंट अब 9 अगस्त को होगा। संचालनालय से अधिकारियों ने बताया, मेडिकल काउंसिल कमेटी ने ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग में सीट अलॉटमेंट स्थगित कर दिया है। जिस कारण राज्य में भी इसे स्थगित करना पड़ा। ऑल इंडिया स्तर पर जब तक सीटों का अलॉटमेंट नहीं हो जाता, तब तक स्टेट काउंसलिंग में भी सीट वितरण नहीं होता।
एमसीसी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग में अब सीट अलॉटमेंट 9 अगस्त हो होगा। यदि इस बीच कोई और अड़चन नहीं आई तो, नौ अगस्त को सीट वितरण हो जाएगा। संभवत: 10 अगस्त को मप्र में राज्य स्तरीय काउंसलिंग सीट वितरण कर दिया जाएगा। फिलहाल स्टेट लेवल काउंसलिंग में मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मैरिट सूची के आधार पर छात्र व छात्राएं च्वाइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं।
तहसीलदारों की हड़ताल: तहसील दफ्तरों में आज से काम न करने का ऐलान
भोपाल। मध्य प्रदेश के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर और एएसएलआर में न्यायिक और गैर न्यायायिक काम बंटवारे को लेकर भारी आक्रोश है। सरकार के इस फैसले के विरोध में आज बुधवार से वह कलमबंद हड़ताल करेंगे। बुधवार से 1100 से अधिक अफसरों तहसीलों में तो बैठेंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे। हालांकि, आपदा से जुड़े कामों को करेंगे। मंगलवार को प्रदेश सहित राजधानी में मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ से जुड़े अफसरों ने अपर कलेक्टर भूपेंद्र गोयल को ज्ञापन सौंपा।
इग्नू में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई
भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा और 6 माह के प्रमाण-पत्र समेत 330 से अधिक कोर्सेस में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। विद्यार्थी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जुलाई सत्र में द्वितीय वर्ष अथवा सेमेस्टर में पुन: प्रवेश की अंतिम तिथि भी 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी कॉमन प्रॉस्पेक्टस जुलाई 2025 में उपलब्ध है। इग्नू की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि जनजातीय बहुल क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए टॉक शो और साक्षात्कार किए जाएंगे। जनजातीय कार्य विभाग ने इसके लिए पत्र जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से जोड़ना है। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इग्नू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक स्तर पर बहु-विषयक दृष्टिकोण के साथ नवीन कार्यक्रम शुरू किए हैं।