MP News Live Today 16 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की बुधवार (16 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
MP News Live Today 16 July 2025
MP News Live Today 16 July 2025: मध्य प्रदेश में बुधवार (16 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 16 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
सीएम मोहन का आज से स्पेन दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार से 19 जुलाई तक स्पेन के प्रवास पर रहेंगे। CM 'इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश' बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे। इस फोरम में पर्यटन, खेल और फिल्म सेक्टर में निवेश पर विशेष फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।
हेमंत खंडेलवाल प्रदेश की चारों दिशाओं का करेंगे दौरा
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेश की चारों दिशाओं का दौरा करेंगे। दौरे का आगाज 17 जुलाई को ग्वालियर से होगा। ग्वालियर में पार्टी और मजबूत करने के लिए खंडेलवाल स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। इस दौरान वे जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे, ताकि संगठन को और मजबूती मिल सके। इसके बाद 19 जुलाई को खंडेलवाल जबलपुर में संभागीय बैठक लेंगे, जहां आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा।
सीएम मोहन यादव के ससुर का निधन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। सुल्तानपुर के विवेकानंद नगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने मंगलवार रात को अंतिम सांस ली। बुधवार को रीवा में उनका अंतिम संस्कार होगा। जानकारी मिलने के बाद रीवा में स्थानीय बीजेपी नेता उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। 27 जून की रात ब्रह्मादीन यादव का स्वास्थ्य बिगड़ गया था। उन्हें सांस और पेट से संबंधित बीमारी के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के ICU वार्ड में एडमिट कराया गया था।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, गुना, श्योपुर शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।