MP News Live Today 15 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live: मध्य प्रदेश की मंगलवार (15 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।
मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
MP News Live Today 15 July 2025: मध्य प्रदेश में मंगलवार (15 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।
MP News 15 July 2025 ताज़ा अपडेट्स
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस की अहम बैठक
कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए कमर कस रही है। इसी कड़ी में मंगलवार (15 जुलाई 2025) को बेंगलुरु में पार्टी की ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) सलाहकार परिषद की पहली दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सचिन पायलट, बी.के. हरिप्रसाद, वीरप्पा मोइली समेत 40 प्रमुख ओबीसी नेता शामिल होंगे।
CM मोहन यादव के दुबई दौरे का अंतिम दिन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को दुबई दौरे के तीसरे और अंतिम दिन भारत मार्ट का दौरा करेंगे। सीएम एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहन देने और मध्य प्रदेश को लॉजिस्टिक्स हब के रूप में स्थापित करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे। दुबई के बाद सीएम मोहन स्पेन की राजधानी मेड्रिड के लिए रवाना होंगे। स्पेन में सीएम 16 से 19 जुलाई तक रहेंगे। यहां सीएम वैश्विक निवेशकों के साथ मध्य प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। यह दौरा ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ के तहत राज्य में निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने का हिस्सा है।
संजीव सचदेवा बने एमपी हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस
जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। सोमवार को केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जस्टिस संजीव सचदेवा को 24 मई 2025 को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। वे तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद से चीफ जस्टिस का दायित्व संभाल रहे हैं। अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई हैं।
एमपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है।