यूरिया की कालाबाजारी: MP की खाद को UP में बेचने का आरोप, किसानों का फूटा गुस्सा

सामाजिक कार्यकर्ता कमांडो अरुण गौतम ने चाकघाट समिति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण कालाबाजारी सबसे ज्यादा हो रही है।

Updated On 2025-09-01 17:50:00 IST

 हजारों किसान यूरिया लेने पहुंचे। 

MP News:  मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। रीवा जिले की करहिया मंडी में रविवार को हजारों किसान यूरिया लेने पहुंचे। हालात ऐसे थे कि पुरुष, महिलाएं और बच्चे पूरी रात लाइन में बैठे रहे। करीब 200 से ज्यादा महिलाएं अंधेरे में लाइन लगाकर इंतजार करती रहीं। किसानों का कहना है कि कालाबाजारी के कारण उन्हें यह परेशानी झेलनी पड़ रही है।

MP की खाद को UP में बेचने का आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता कमांडो अरुण गौतम ने चाकघाट समिति पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि किसानों को डबल रेट पर खाद बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण कालाबाजारी सबसे ज्यादा हो रही है। चाकघाट समिति की खाद को नारीबारी (उत्तर प्रदेश) में बेचा जा रहा है, जिससे स्थानीय किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है।

किसानों का फूटा गुस्सा

किसान सुजीत द्विवेदी ने बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से खाद के लिए भटक रहे हैं, लेकिन अब तक यूरिया नहीं मिला। खेत में खड़ी फसल सूखने लगी है, जिससे नुकसान का डर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर खाद नहीं मिला तो उनकी मेहनत और लागत दोनों बर्बाद हो जाएगी। वहीं, किसान सौरभ मिश्रा का कहना है कि किसानों को रातभर लाइन लगानी पड़ती है, फिर भी खाद नहीं मिल रही। इससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

किसानों ने रोका राज्यमंत्री का काफिला

इधर, सतना में यूरिया खाद के लिए टोकन नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कृषि अभियांत्रिकी विभाग के बाहर प्रदर्शन किया और प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के काफिले को रोक लिया। किसानों ने मंत्री को अपनी समस्या बताई, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम को मौके पर बुलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।

Tags:    

Similar News