पत्रकार बीमा योजना 2025: आवेदन तिथि बढ़ी, जानें पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश सरकार ने पत्रकार बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर 27 सितंबर 2025 कर दी है। योजना के तहत 50% प्रीमियम सरकार जमा करती है। जानें पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया।

Updated On 2025-09-14 11:44:00 IST

 Patrakar Bima Yojana Madhya Pradesh 

Patrakar Bima Yojana MP : मध्य प्रदेश सरकार ने पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना (Journalists Health and Accident Group Insurance Scheme) की आवेदन तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर 27 सितंबर 2025 कर दी है। जनसंपर्क विभाग की इस योजना का उद्देश्य राज्य के मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता पात्र पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा देना है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देने वाले सशक्त स्तंभ हैं। सरकार उनके सुख-दुख में हमेशा सहभागी रहेगी।

क्या है पत्रकार बीमा योजना?

पत्रकारों को इस योजना के तहत स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा का लाभ मिलता है। इसमें प्रीमियम का 50% भाग सरकार द्वारा वहन किया जाता है। इस वर्ष भी प्रीमियम दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है। अगर कोई वृद्धि होती भी है तो उसका अतिरिक्त भार राज्य सरकार खुद उठाएगी।

पत्रकार बीमा: पात्रता शर्तें (Eligibility)

  • उम्र सीमा: बीमा योजना के लिए 21 से 70 वर्ष तक के पत्रकार पात्र होंगे। इसमें पत्रकार के साथ पति/पत्नी और अविवाहित बच्चे (अधिकतम 25 वर्ष तक) व माता-पिता (पत्रकार आश्रित) भी शामिल किए जा सकते हैं।
  • पत्रकार बीमा योजना में जनसंपर्क विभाग से अधिकृत, अधिमान्य या संस्तुत पत्रकारों के अलावा नई दिल्ली स्थित मप्र भवन में कार्यरत पत्रकार भी शामिल किए जाएंगे। स्वतंत्र/गैर अधिमान्य पत्रकारों को 50% प्रीमियम स्वयं वहन करनी होगी।

पत्रकार बीमा योजना के लाभ (Benefits)

स्वास्थ्य बीमा: ₹4 लाख तक का कवर।

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा: ₹10 लाख तक का कवर।

स्वास्थ्य बीमा का विकल्प: ₹2 लाख या ₹5 लाख तक का कवर, पत्रकार की पसंद के अनुसार।

गंभीर बीमारियों पर ₹4 लाख अतिरिक्त कवर मिलेगा।

बीमा कवरेज : 60 वर्ष तक 85% बीमा कवरेज मिलता है। जबकि, 61–70 वर्ष तक 75%

प्रीमियम सहयोग: 50% प्रीमियम राज्य सरकार और 50% पत्रकार को स्वयं भरना होगा।

कैशलेस इलाज : नीति में शामिल अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा। आवश्यकता होने पर सरकारी अस्पतालों से अनुमोदन लेकर निजी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा।

पत्रकार बीमा योजना: विशेष जानकारी

पत्रकार बीमा एक वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा। हर साल प्रीमियम भुगतान कर इसका नवीनीकरण आवेदन भरना होता है। पॉलिसी के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची और अन्य जानकारी जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है।

पत्रकार बीमा कैसे करें आवेदन?

  • जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकृत वेबसाइट mdindiaonline.com/mpgovt पर जाएं।
  • पत्रकार बीमा योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी फिल कर जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • प्रीमियम का भुगतान करें (आधा भाग ही भरना होगा)।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और रसीद डाउनलोड करें।

क्या कहते हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव? 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, पत्रकार समाज को दिशा देते हैं। राज्य सरकार उनकी सुरक्षा व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बीमा योजना में इस वर्ष भी गत वर्ष की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा और किसी भी वृद्धि को सरकार खुद वहन करेगी।

Tags:    

Similar News