सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: MP में बिजली कंपनियों में 51, हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

मध्यप्रदेश में बिजली कंपनियों में 51,000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। सीएम मोहन यादव ने की घोषणा। जानें सब्सिडी, सोलर सिटी और नई योजनाओं की जानकारी।

Updated On 2025-08-27 12:37:00 IST

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 

MP News: मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि प्रदेश की बिजली कंपनियों में 51 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे न केवल बिजली कंपनियों की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा।

नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह 

मुख्यमंत्री राजधानी में आयोजित 6 विद्युत कंपनियों के नवनियुक्त 1,060 कार्मिकों के नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए हर संभव संसाधन का उपयोग किया जा रहा है। सीएम ने कहा, आने वाले समय में प्रदेश में रोजगार और बिजली क्षेत्र दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

सब्सिडी पर बड़ा खर्च

सीएम ने बताया कि किसानों को लगभग ₹20,267 करोड़ की सब्सिडी दी गई है, वहीं एक करोड़ से अधिक परिवारों को ₹6,445 करोड़ की बिजली सब्सिडी प्रदान की गई है।

मुफ्त बिजली योजना

  1. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रदेश में तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।
  2. सांची को प्रदेश की पहली सोलर सिटी घोषित किया गया है।
  3. 32 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
  4. राज्य में उत्पादित क्लीन एनर्जी से उद्योग और बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है।
  5. लोक स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी खुद की बिजली बनाने की पहल शुरू की है।
Tags:    

Similar News