Durga Puja: दुर्गा विसर्जन पर एमपी में हाईअलर्ट, भोपाल में 4500 जवान तैनात

मध्य प्रदेश में दुर्गा विसर्जन और दशहरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम। भोपाल समेत संवेदनशील जिलों में हाईअलर्ट, 4500 से अधिक पुलिसकर्मी व RAF जवान तैनात। पत्थरबाजों और अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पुलिस की सख्त निगरानी।

Updated On 2025-09-30 22:52:00 IST

mp police

भोपाल। दुर्गा विसर्जन और दशहरे के अवसर पर मध्य प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। राजधानी भोपाल से लेकर सभी संवेदनशील जिलों तक पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं कि रात के समय पुलिस अधीक्षक स्वयं फील्ड पर रहेंगे और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाएगी।

त्योहारों के बीच किसी भी प्रकार का विवाद या उपद्रव न हो, इसके लिए इंटेलिजेंस को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि दुर्गा विसर्जन और दशहरा जुलूस के बाद भी सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहे। साथ ही धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करने के निर्देश दिए गए हैं।

भोपाल में सुरक्षा किलेबंदी

राजधानी भोपाल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 1500 RAF जवान तैनात किए गए हैं। पुराने भोपाल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। कर्फ्यू वाली माता मंदिर समेत कई इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि पत्थरबाजी या अफवाह फैलाने जैसी घटनाओं को रोका जा सके।

पूरे प्रदेश में अलर्ट

मध्य प्रदेश पुलिस ने साफ किया है कि आने वाले 72 घंटे बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे। पत्थरबाजों और उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News