Indore Cabinet Meeting: इंदौर के राजवाड़ा में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर ; Video देखें
Indore Rajwada Cabinet Meeting
MP Cabinet Meeting Live Updates: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार मंगलवार (20 मई) को इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट बैठक कर रही है। आजादी के बाद पहली बार इंदौर में आयोजित मंत्रिसमूह की इस बैठक में 'मप्र मेट्रोपॉलिटन नियोजन एवं विकास अधिनियम 2025' सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा संभावित है। बैठक के लिए मंत्री, उनके ओएसडी और अधिकारी पहुंचने लगे हैं। कैबिनेट मीटिंग की हर अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग में बने रहें।
कैबिनेट मीटिंग Live अपडेट्स
मोहन यादव सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में राहवीर योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत सड़क एक्सीडेंट में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को रुककर तत्काल एम्बुलेंस को कॉल करना होगा और अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी होगी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। यहां वह इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सभी औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कामगारों के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे।
इंदौर के राजवाड़ा में सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी।
इंदौर के राजवाड़ा में वंदे मातरम गायन के कैबिनेट बैठक शुरू हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह बैठक नारी सशक्तिकरण, स्वावलंबन और सुशासन की प्रतीक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को समर्पित है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 47 करोड़ की लागत से लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार और उद्यान पुनर्विकास के कार्यों का भूमिपूजन किया। कहा, लालबाग पैलेस हमारी समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। इसका संरक्षण आने वाली पीढ़ियों को इतिहास से जुड़ने, पर्यटन को बढ़ावा देने और इंदौर की गौरवगाथा को विश्वपटल पर स्थापित करने में सार्थक कदम सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्राणी संग्रहालय स्थित बर्ड पार्क का भी भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने यहां शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी सहित अन्य प्राणियों की विभिन्न प्रजातियां देखी। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और चिड़ियाघर निदेशक डॉ. उत्तम यादव भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट बैठक से पहले कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्नैक पार्क में कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए किंग कोबरा (मेल) को छोड़ा।
कैबिनेट बैठक में मंत्री और अधिकारियों का स्वागत-सत्कार मालवी परंपरा के अनुरूप होगा। बैठक के बाद पारंपरिक मालवी भोज का आयोजन किया गया है। जिसमें दाल-बाटी, दही बड़ा, मावा-बाटी आदि स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजवाड़ा के संरक्षण और पुनर्स्थापन के लिए 11 करोड़ 21 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री राजवाड़ा के दरबार हाल के संरक्षण और पुनर्स्थापन के कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
इंदौर के राजवाड़ा स्थित गणेश हाल में आयोजित इस बैठक में अहिल्या दर्शन से प्रेरित राज्य शासन की योजनाओं और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें लोकमाता के सिद्धांतों जैसे सुशासन, न्यायप्रियता, महिला सशक्तिकरण, लोकसेवा और जनकल्याण पर आधारित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है। इंदौर के विकास पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है।