MP Cabinet Meeting: 4736 करोड़ का निवेश, 6 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार,पचमढ़ी में होगी अगली कैबिनेट बैठक
अगली कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में होगी। यह बैठक जनजातीय राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित की जाएगी।
MP Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार, 27 मई को वल्लभ भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई बड़े और जनकल्याणकारी फैसले लिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ हुई और इसमें आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से लेकर महिला सशक्तिकरण, रोजगार, और कृषि विकास तक कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ।
निवेश से बदलेंगे हालात:
नरसिंहपुर किसान सम्मेलन से राज्य को 4736 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है, जिससे 6000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह निवेश प्रदेश के आर्थिक विकास को नई रफ्तार देगा।
महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर फोकस
सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रमों की घोषणा की है:
- 28 मई: बैतूल में राज्य स्तरीय महिला उद्यमी मेला
- 29 मई: सभी जिलों में महिला स्वास्थ्य शिविर, ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग
- 30 मई: पूरे प्रदेश में अहिल्यावाहिनी महिला बाइक रैली, जिसमें खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे
मेगा लॉन्चिंग का शंखनाद
31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे। वे जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें 2 लाख से अधिक महिलाएं हिस्सा लेंगी। इस दिन पीएम इंदौर मेट्रो रेल का शुभारंभ करेंगे। और सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण होगा, इसके साथ ही उज्जैन में शिप्रा घाट का भूमि पूजन भी करेंगे।
कृषि क्षेत्र को वैज्ञानिकों से मिलेगी नई दिशा
हर जिले में 4 कृषि वैज्ञानिकों को तैनात किया जाएगा जो किसानों को मौसम, फसल अनुकूलता और मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार एग्रो क्लाइमेटिक सलाह देंगे। यह पहल ICR के सहयोग से की जाएगी।
किताब का विमोचन
कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित किताब का औपचारिक विमोचन किया, जो प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देगी।
पचमढ़ी में होगी अगली कैबिनेट बैठक
अगली कैबिनेट बैठक 3 जून को पचमढ़ी में होगी। यह बैठक जनजातीय राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित की जाएगी।