मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: हर घर नल जल योजना को मिली मंजूरी, 4 लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने के लिए नल जल योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस योजना पर 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
cm mohan yadav
MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में मंगलवार, 02 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही, इंदौर-उज्जैन मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।
धार में पीएम मित्रा पार्क की स्थापना
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि धार जिले में पीएम मित्रा पार्क बनाया जाएगा। यह देश में कॉटन क्रांति की शुरुआत का प्रतीक बनेगा। इंदौर और पीथमपुर में पहले से ही बड़ी कॉटन इंडस्ट्री मौजूद है। 3 सितंबर को इस पार्क के लिए रोड शो होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे। पार्क में निवेशकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जमीन दी जाएगी। अनुमान है कि इस परियोजना से 3 लाख युवाओं को सीधा और 1 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
हर घर नल जल योजना को मिली मंजूरी
जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने के लिए नल जल योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस योजना पर 80 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इंदौर-उज्जैन मार्ग होगा फोरलेन
बैठक में इंदौर से उज्जैन तक 48 किलोमीटर लंबे नए ग्रीनफील्ड फोरलेन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। इसकी लागत 2935.15 करोड़ रुपए होगी। यह सड़क हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल पर बनाई जाएगी और इसमें अंडरपास, फ्लाईओवर, सर्विस रोड जैसी सुविधाएं होंगी। परियोजना को 17 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अन्य प्रमुख फैसले
- नर्मदापुरम-टिमरनी मार्ग 72 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा, लागत 972.16 करोड़ रुपए।
- उज्जैन के हरिफाटक आरओबी को दो लेन से चार लेन किया जाएगा, लागत 371 करोड़ रुपए।
- ग्वालियर पर्यटन कॉन्क्लेव में 3200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले।
- शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को विदेश में कोचिंग दिलाने की योजना बनी।
यह सभी फैसले आने वाले समय में प्रदेश के विकास, रोजगार और पर्यटन को नई दिशा देंगे।