MP board exam: दसवीं-बारहवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल बदला, अब नवंबर में होंगी

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने दसवीं और बारहवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। पहले दिसंबर में होने वाली ये परीक्षाएं अब नवंबर में आयोजित की जाएंगी ताकि विद्यार्थियों को वार्षिक बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी मिल सके।

Updated On 2025-09-23 22:27:00 IST

MP Board Exam Schedule

MP Board 10th 12th Exam 2025: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने दसवीं और बारहवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। पहले यह परीक्षाएं दिसंबर में प्रस्तावित थीं, लेकिन अब इन्हें नवंबर में आयोजित किया जाएगा।

क्यों बदली गई तारीखें?

अधिकारियों के मुताबिक इस बार फरवरी से ही बोर्ड परीक्षाएं (माशिमं) शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं एक माह पहले कराई जाएंगी।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा का महत्व

  • ये परीक्षाएं वार्षिक परीक्षा की तर्ज पर होंगी।
  • हर विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा।
  • कम अंक लाने वाले छात्रों के लिए अलग से तैयारी और अतिरिक्त कक्षाएं कराई जाएंगी।
  • लक्ष्य है कि हर स्कूल शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल करे।

फरवरी में बोर्ड परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) फरवरी में ही 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेगा। इसके चलते शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को आगे बढ़ाने की बजाय नवंबर में कराने का निर्णय लिया है।

नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की दो परीक्षाएं कराने का प्रावधान है। इसी कारण विभाग ने अपनी छमाही परीक्षा का कार्यक्रम परिवर्तित किया है।

Tags:    

Similar News