MP बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी: नवरात्र से सस्ती होगी बिजली, जानें कितना होगा फायदा
MP News: मध्यप्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को नवरात्र की शुरुआत से बड़ी राहत मिलने जा रही है। 22 सितंबर 2025 से प्रदेश में बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट सस्ती हो जाएगी।
MP बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी
MP News: मध्यप्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को नवरात्र की शुरुआत से बड़ी राहत मिलने जा रही है। 22 सितंबर 2025 से प्रदेश में बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट सस्ती हो जाएगी। इस फैसले से सीधे तौर पर लगभग 25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। खासकर वे परिवार जिनकी औसत मासिक खपत 300 यूनिट के आसपास है, उन्हें अब हर महीने करीब 66 रुपए की बचत होगी। सालभर में यह बचत लगभग 792 रुपए तक पहुंच सकती है।
बिजली क्यों हुई सस्ती?
केंद्र सरकार ने हाल ही में GST-2 फैसले के तहत कोयले पर टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव किया है।
पहले: कोयले पर 5% जीएसटी + 400 रुपए प्रति टन कम्पेनसेशन सेस लगता था।
अब: जीएसटी बढ़ाकर 18% कर दिया गया है, लेकिन 400 रुपए प्रति टन का सेस पूरी तरह हटा दिया गया है।
इस बदलाव के चलते कोयले की कीमत घट गई है। पहले एक टन कोयले की कीमत 1278.85 रुपए पड़ती थी, जो अब घटकर 987.66 रुपए रह गई है।
कैसे घटेगी आपके बिल की कीमत?
मध्यप्रदेश के थर्मल पावर प्लांट में एक यूनिट बिजली बनाने के लिए औसतन 750 ग्राम कोयला लगता है। सेस हटने के कारण उत्पादन लागत 21.83 पैसे प्रति यूनिट घट जाएगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि बिजली के टैरिफ स्लैब यानी मूल दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बल्कि यह बचत केवल फ्यूल चार्ज कम होने से हो रही है।
फ्यूल चार्ज क्या होता है?
बिजली उत्पादन के दौरान कोयला, ढुलाई और ईंधन पर जो खर्च आता है, उसे ही फ्यूल चार्ज कहा जाता है। यह चार्ज उपभोक्ता के बिल में बेस बिजली दर के ऊपर जोड़ा जाता है। अब कोयले की लागत घटने से यह चार्ज कम होगा और सीधा असर आपके बिजली बिल पर पड़ेगा।