MP के किसानों को बड़ी राहत: सरकार ने बढ़ाई भावांतर योजना की राशि, सोयाबीन का मॉडल रेट 4458 रुपये क्विंटल पहुंचा
सरकार ने सोयाबीन के मॉडल रेट में 438 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए नया मॉडल रेट 4458 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है।
Bhavantar Yojana
मध्यप्रदेश सरकार ने भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सोयाबीन के मॉडल रेट में 438 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए नया मॉडल रेट 4458 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। करीब तीन महीनों के भीतर सोयाबीन के दाम में यह बढ़ोतरी किसानों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है।
तीन महीने में लगातार बढ़ा मॉडल रेट
सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। इसके बाद नवंबर महीने में मॉडल रेट में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होती रही। अलग-अलग तारीखों पर यह 4033 रुपये से लेकर 4285 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा। उतार-चढ़ाव के बावजूद सरकार की ओर से प्रतिदिन मॉडल रेट जारी करने की प्रक्रिया जारी रही, जिससे किसानों को बाजार की स्थिति का सीधा लाभ मिला।
अब तक 1292 करोड़ रुपये का भुगतान
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भावांतर योजना के तहत अब तक किसानों को 1292 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है, जिससे पारदर्शिता बनी हुई है।
MSP की गारंटी दे रही सरकार
भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार ने यह गारंटी दी है कि किसानों को सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5328 रुपये प्रति क्विंटल हर हाल में मिलेगा। यदि बाजार भाव इससे कम रहता है, तो अंतर की राशि सरकार भावांतर भुगतान के जरिए देगी।
15 दिन में खाते में पहुंचेगा पैसा
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोयाबीन विक्रय की तारीख से 15 दिनों के भीतर भावांतर राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इससे किसानों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
किसानों के लिए भरोसे की योजना
भावांतर योजना को प्रदेश के किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा कवच माना जा रहा है। लगातार बढ़ता मॉडल रेट और समय पर भुगतान से किसानों का भरोसा सरकार पर और मजबूत हुआ है।