Bhopal Crime News: कोलार में दिनदहाड़े बाइक चोरी, घटना CCTV में कैद

भोपाल के कोलार क्षेत्र की कवर्ड कैंपस कॉलोनी पैलेस ऑरचिड से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है।

Updated On 2025-08-20 19:09:00 IST

कवर्ड कॉलोनी पैलेस ऑरचिड में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी

MP News: भोपाल के कोलार क्षेत्र की कवर्ड कैंपस कॉलोनी पैलेस ऑरचिड से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। कॉलोनी के मकान नंबर C-140 फेस 5 के सामने खड़ी ब्लैक कलर की पल्सर बाइक (MP33 MR 5197) को चोरों ने दिन में करीब 2 बजे के बीच चोरी कर लिया।

CCTV कैमरों की फुटेज में दिखे चोर

पैलेस ऑरचिड निवासी हर्ष त्रिपाठी ने बताया कि उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर लगभग 3 बजे जब उन्होंने देखा तो मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी। इसके बाद कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई, जिसमें साफ दिखा कि दो अज्ञात चोर मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर बाइक चुराकर ले जा रहे हैं।

कोलार थाने में शिकायत दर्ज

सीसीटीवी में यह भी नजर आया कि दोनों चोर पहले एक मोटरसाइकिल पर कॉलोनी में घूमते हुए आए और फिर हर्ष त्रिपाठी के घर के सामने रुके। उन्होंने मौका पाकर पल्सर का ताला तोड़ा और बाइक लेकर कॉलोनी से बाहर निकल गए।

इस घटना की शिकायत थाना कोलार रोड में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 303 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो सकी है और बाइक भी बरामद नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News