विधायक के पोते का अपहरण मामला: 21 घंटे बाद 200 KM दूर ऐसे मिला दिव्यम, पुलिस की 10 टीम कर रहीं थी सर्च

सिलवानी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का लापता हुआ 2 साल का पोता दिव्यम पटेल आखिरकार पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है।

Updated On 2025-05-30 12:11:00 IST

MP NEWS: रायसेन जिले से एक राहत भरी बड़ी खबर सामने आई है। सिलवानी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल का लापता हुआ 2 साल का पोता दिव्यम पटेल आखिरकार पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। करीब 21 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को रात 3 बजे सफलता मिली, जब बच्चे को छिंदवाड़ा जिले के तामिया क्षेत्र से सुरक्षित निकाल लिया गया।

फिरौती की मांग
एसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि बच्चे का अपहरण पैसों के लालच में उसके ही एक रिश्तेदार ने किया था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग भी की थी। पुलिस ने पहले एक आरोपी को उसके घर के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर लोकेशन ट्रेस की गई और वहां पहुंचकर दो अन्य अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया गया।

दिव्यम का जोरदार स्वागत
इस सर्च ऑपरेशन में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। आईजी, डीआईजी, एसपी और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 10 टीमें बनाई गईं, जिन्होंने दिन-रात लगाकर बच्चे की तलाश की। शुक्रवार सुबह जब पुलिस दिव्यम को लेकर बेगमगंज पहुंची, तो परिवार की आंखों में आंसू थे लेकिन वो आंसू राहत और खुशी के थे। दिव्यम का पूरे परिवार ने जोरदार स्वागत किया।

अपहरण का मामला दर्ज
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह दिव्यम अपने घर के आंगन में सेब खाते हुए सीसीटीवी में आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद वह गायब हो गया। दिव्यम, विधायक पटेल के चचेरे भाई योगेंद्र पटेल का बेटा है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज होते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और बेगमगंज, सिलवानी व गैरतगंज थानों की टीमें सर्च में जुट गईं।

बच्चे की तलाश में ड्रोन कैमरों, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय मुखबिरों की भी मदद ली गई। विधायक देवेंद्र पटेल खुद मौके पर पहुंचे और खोज अभियान में शामिल रहे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब प्रशासन और पुलिस गंभीरता से जुटती है, तो हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है।

Tags:    

Similar News