MP Crime: मंदसौर में डिप्टी CM देवड़ा के करीबी BJP नेता की हत्या; कमरे में मिला शव
मंदसौर में मल्हारगढ़ विधानसभा के हिंगोरिया बड़ा मंडल के बीजेपी उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की कमरे मे सोते समय हत्या कर दी गई। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दुख जताया है।
मंदसौर में डिप्टी सीएम देवड़ा के करीबी BJP नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या
Shyamlal Dhakad Murder Case: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीजेपी नेता श्यामलाल धाकड़ (45) की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। वह अपने घर की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावार पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। शनिवार (19 जुलाई) सुबह पुलिस ने खून से लथपथ शव बरामद किया है। घटना के वक्त उनका परिवार फर्स्ट फ्लोर में सो रहा था। उन्हें कोई संदिग्ध आवाज भी सुनाई नहीं दी।
श्यामलाल धाकड़ 2021 से वह बीजपी के सक्रिय कार्यकर्ता और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हिंगोरिया बड़ा मंडल उपाध्यक्ष थे। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेते रहते थे। उनके परिवार में एक बेटा और बेटी है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज विवेचना कर रही है। घटनास्थल पर सबूतों की जाँच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई। थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौर ने बताया कि आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। परिजनों से पूछताछ की गई है।एसपी आनंद ने बताई जांच की स्थिति
मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद के मुताबिक, प्राथमिक जाँच में पता चला है कि अज्ञात हत्यारे ने धाकड़ के सिर पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया है। उनके शरीर में चोट के कई निशान मिल हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थितियां और स्पष्ट होंगी।
छप्पर के रास्ते कमरे में पहुंचे बदमाश
परिजनों के मुताबिक, धाकड़ प्रतिदिन फर्स्ट फ्लोर पर बने इसी कमरे में सोते थे, जहां उनकी हत्या की गई है। मकान परिसर में एक भी बना है, आशंका है कि हमलावार उसी छप्पर के रास्ते धाकड़ के कमरे में पहुंचा है। फिलहाल, उनकी तलाश की जा रही है।
जगदीश देवड़ा ने जताया दुख
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर श्यामलाल की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने निष्पक्ष जाँच का आश्वासन देते हुए लिखा-पुलिस को जल्द मामला सुलझाने और आरोपियों को को गिरफ्तार करने के निर्देशित किया है।