नवरात्रि मेला: कटनी से सतना के बीच मैहर मेला स्पेशल स्पेशल ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगा खास सुविधा; जानें शेड्यूल

नवरात्रि मेले में श्रद्धलुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कटनी साउथ-सतना के बीच 13-13 ट्रिप वाली मैहर मेला स्पेशल ट्रेन शुरू की है। जानिए, पूरा टाइमटेबल और स्टॉपेज।

Updated On 2025-09-24 12:13:00 IST

rrb alp result 2025 out

Navratri Special Train : नवरात्रि 2025 मेला के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, रेलवे ने इसके लिए विशेष तैयारी की है। कटनी साउथ-सतना-कटनी साउथ के बीच चलने वाली अनारक्षित मैहर मेला स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन 13-13 ट्रिप संचालित होगी। इस विशेष सेवा का उद्देश्य मैहर देवी दर्शन के लिए आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराना है।

मैहर मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल


ट्रेन संख्या 09015: कटनी साउथ से सतना

संचालन तिथि: 24 सितंबर 2025 से 06 अक्टूबर 2025 (प्रतिदिन)

प्रस्थान: कटनी साउथ से सुबह 05:05 बजे

स्टॉपेज: पटवारा (05:16), झुकेही (05:28), पकरिया रोड (05:48), अमदरा (06:00), घुनवारा (06:08), भदनपुर (06:20), मैहर (06:55), उंचेहरा (07:20), लगरगवां (07:58)

आगमन: सतना रेलवे स्टेशन सुबह 08:50 बजे


ट्रेन संख्या 09016: सतना से कटनी साउथ

संचालन तिथि: 24 सितंबर 2025 से 06 अक्टूबर 2025 (प्रतिदिन)

प्रस्थान: सतना से रात 19:25 बजे

स्टॉपेज: लगरगवां (19:32), उंचेहरा (19:44), मैहर (20:00), भदनपुर (20:30), घुनवारा (20:40), अमदरा (21:38), पकरिया रोड (22:08), झुकेही (22:58), पटवारा (23:33)

आगमन: कटनी साउथ – रात 23:50 बजे

यात्रियों के लिए रेलवे का सुझाव

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मेला स्पेशल ट्रेन की इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139, NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News