MP का मौसम: नीमच, मंदसौर सहित 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आपके शहर में कैसा है आज का मौसम? जानिए...
MP weather update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 26 जून) को कैसा रहेगा। सूबे में मानसून सक्रिय है। झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, झाबुआ सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश मौसम अपडेट: 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ का खतरा
MP weather update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 26 जून) को कैसा रहेगा। सूबे में मानसून सक्रिय है। झमाझम बारिश हो रही है। गर्मी से राहत है। तापमान में भारी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में नरसिंहपुर, सतना, खंडवा सहित 15 जिलों में दिन-रात का पारा 6.4 डिग्री तक लुढ़का है। मौसम विभाग ने गुरुवार (26 जून) को नीमच, मंदसौर, झाबुआ सहित 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार (26 जून) को बालाघाट और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट है।
इन जिलों में गिरा पारा
आंधी-बारिश से गर्मी का असर कम हुआ है। तापमान में गिरावट आई है। भोपाल, इंदौर सहित 15 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा लुढ़का है। नरसिंहपुर में रात का पारा सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री गिरा है। बैतूल 1, दतिया 1.5, खंडवा 4.8, खरगोन 4.5, पचमढ़ी 4.6, राजगढ़ 3.1, नवगांव 2.9, रीवा 1.1, सतना 3.3 और सिवनी 1.9 में तापमान में गिरावट आई है।
कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, एक ट्रफ प्रदेश के बीचोंबीच गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इसलिए मध्यप्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। अगले 4 दिन तक कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार (27 जून) को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, सिवनी में भारी बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
सतना में सबसे ज्यादा गिरा पानी
बुधवार को 26 जिलों में बारिश हुई। सतना में सबसे ज्यादा 2.2 इंच पानी गिरा। खजुराहो में 1.7 इंच, भोपाल में 1.4 इंच, खरगोन में 1 इंच, छतरपुर के नौगांव और सीधी में आधा इंच बारिश हुई। दतिया, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, उमरिया, सीहोर, कटनी, टीकमगढ़, श्योपुर, शाजापुर, धार, डिंडोरी में भी बारिश का दौर जारी रहा।