MP Weather Report: आंधी रुकी, बारिश थमी, लौटी गर्मी, आज इन जिलों में तीखे रहेंगे सूरज के तेवर

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (मंगलवार, 10 जून) को कैसा रहेगा। आंधी-बारिश का दौर थम गया है। भोपाल, रायसेन सहित 20 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा 4.8 डिग्री तक चढ़ा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को ग्वालियर, भिंड सहित 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-06-11 11:05:00 IST

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (मंगलवार, 10 जून) को कैसा रहेगा। आंधी-बारिश का दौर थम गया है। सूबे में गर्मी पड़ रही है। सूरज के तेवर तीखे हैं। भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, रतलाम सहित 20 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा 4.8 डिग्री तक चढ़ा है। 24 शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक है। मौसम विभाग ने मंगलवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया सहित 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। 12 जून से फिर बारिश का दौर शुरू होगा।

आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने मंगलवार (10 जून) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी रहेगी। सूरत के तेवर तीखे रहेंगे। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में लू का अलर्ट है।

इन जिलों में बढ़ा पारा
रायसेन, नर्मदापुरम, रतलाम, भोपाल सहित 20 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा 4.8 डिग्री तक चढ़ा है। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 4.8 डिग्री पारा बढ़ा है। बैतूल 1, भोपाल 1.8, गुना 1.4, ग्वालियर 1.8, पचमढ़ी 2, रायसेन 1.6, रतलाम 1, छिंदवाड़ा 1.4, दमोह 1, खजुराहो 2.2, सागर 2.2, टीकमगढ़ 1.7 और नरसिंहपुर में 1.6 डिग्री पारा बढ़ा है। शिवपुरी में रात का पारा सबसे ज्यादा 4 डिग्री बढ़ा है।

जानिए किस जिले में कितनी गर्मी
खजुराहो में दिन का पारा सबसे ज्यादा 45.8 डिग्री रहा। भोपाल 43.4, जबलपुर 42.6, उज्जैन 42, इंदौर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टीकमगढ़ 45.4, ग्वालियर, नर्मदापुरम-सागर में 45.2 डिग्री, नौगांव और गुना में तापमान 45 डिग्री रहा। दमोह, शिवपुरी, सतना, शाजापुर, रीवा, सीधी, उमरिया, मलाजखंड, रतलाम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और रायसेन में तापमान 40.2 से 43.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा। पचमढ़ी में तापमान सबसे कम 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मॉनसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में ठहरा है। इसलिए अभी तक एमपी में एंट्री नहीं हो पाई। 15 जून तक मॉनसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। 11 जून को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में लू चल सकती है। रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी मंडला सहित 15 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक और बारिश का अलर्ट है। 12 जून से फिर मौसम बदलेगा। बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। कुछ जिलों में गर्मी का असर रहेगा।

Tags:    

Similar News