MP Monsoon: रायसेन, भोपाल और इटारसी में झमाझम; 30+जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। रायसेन, भोपाल, इटारसी सहित कई जिलों में रातभर से पानी बरस रहा है। मौसम विभाग ने 30+ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update
Aaj ka Mausam: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। रायसेन, भोपाल, इटारसी सहित कई जिलों में रातभर से पानी बरस रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी-पानी है। बारिश के कारण रायसेन में सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। मौसम विभाग ने मंगलवार (29 जुलाई) को ग्वालियर, सागर, रायसेन सहित 30+ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार (29 जुलाई) को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ पानी गिर सकता है।
मंडीदीप के कई इलाकों में जलभराव
रायसेन में सोमवार की रात से ही बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हो रही है। मंडीदीप की शीतल सिटी, मोहन नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर जलभराव है। घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है। बारिश के कारण रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
बड़े तालाब में पानी का लेवल बढ़ा
इटारसी में भारी बारिश के कारण मंगलवार सुबह 4 बजे तवा डैम के पांच गेट 7-7 फीट तक खोल दिए गए। फिलहाल, 9 गेट 7-7 फीट की ऊंचाई तक खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल में रात से ही बारिश का दौर जारी है। सीहोर जिले में भी बारिश हो रही है। इस वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है। बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। भोपाल में सड़कों पर जलभराव है।
तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। ट्रफ की एक्टिविटी भी है। इन सिस्टमों के कारण एमपी में भारी बारिश का दौर चल रहा है। अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। भारी बरसात के साथ जुलाई की विदाई होगी। 1 जून से अब तक एमपी में 24.9 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 16 25.4 इंच बारिश हो चुकी है। ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है।