MP Weather: मध्यप्रदेश में 'मानसूनी बारिश' शुरू; रायसेन, विदिशा सहित इन जिलों में आज झमाझम
मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। 24 घंटों में 27 जिलों में पानी बरसा। मौसम विभाग ने शुक्रवार (20 जून) को गुना, श्योपुर, रायसेन, विदिशा और नरसिंहपुर में भारी की संभावना जताई है।
MP Weather Report: मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटों में शिवपुरी, ग्वालियर, धार सहित 27 जिलों में पानी बरसा। नर्मदापुरम और मंडला में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार (20 जून) को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, रायसेन, विदिशा और नरसिंहपुर में भारी की संभावना जताई है। भोपाल, सतना, रीवा सहित 28 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। अगले तीन दिन सूबे में मौसम ऐसा ही रहेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को सतना, रीवा, पन्ना, मैहर, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, जबलपुर, दमोह, सीहोर, गुना, श्योपुर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, भोपाल, नीमच, निवाड़ी, डिंडौरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, सागर, मंदसौर, राजगढ़ और आगर-मालवा में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कल इन जिलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ एक्टिव है। इसलिए मध्यप्रदेश में तेज बारिश हो रही है। शनिवार (21 जून) को रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, शहडोल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।
एमपी में ऐसे आया मानसून
एमपी में 16 जून को मानसून आया। सोमवार(16 जून) को मानसून बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर पहुंचा। इन जिलों में बारिश का दौर चला। मंगलवार(17 जून) को मानसून ने अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों को करव किया। बुधवार(18 जून) को भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा होते हुए मानसून ने सभी 54 जिलों को कवर कर लिया। 19 जून को मानसून ने भिंड में प्रवेश किया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश का दौर चलेगा।