MP Weather: घनघोर बारिश से स्कूलों में लटके ताले; 10 जुलाई तक 'जोरदार बरसात' का अलर्ट

MP Weather update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 7 जुलाई) को कैसा रहेगा। घनघोर बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। चारों तरफ पानी...पानी। भारी बरसात के कारण जबलपुर और दमोह में स्कूल बंद रहेंगे।

Updated On 2025-07-08 11:00:00 IST

Madhya Pradesh today monsoon weather update

MP Weather update: मध्यप्रदेश में आज का मौसम (सोमवार, 7 जुलाई) को कैसा रहेगा। घनघोर बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। चारों तरफ पानी...पानी। भारी बरसात के कारण जबलपुर में 7 और 8 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी रहेगा। दमोह में भी आज स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने सोमवार को जबलपुर, डिंडौरी, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, पांढुर्णा और बैतूल में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायसेन, विदिशा सहित 15 शहरों में भी बारिश की संभावना है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटि से 10 जुलाई तक तेज बारिश का दौर रहेगा।

बारिश के कारण स्कूल बंद
बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है। जबलपुर में के इलाके जलमग्न हैं। कलेक्टर ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 7 और 8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। दमोह में भी बारिश के कारण सोमवार 7 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

आज इन जिलों में बारिश के संकेत
मौसम विभाग ने सोमवार (7 जुलाई) को नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, डिंडौरी और मंडला में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हैं। इसलिए झमाझम पानी बरस रहा है। 10 जुलाई तक सूबे में तेज बारिश का दौर रहेगा। मंगलवार (8 जुलाई) को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर , विदिशा, सागर, बैतूल, शिवपुरी, छतरपुर, पन्ना, हरदा, खंडवा, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, रीवा, सीधी, उमरिया, राजगढ़, देवास, गुना, सीहोर, अशोकनगर और दमोह में बारिश की संभावना है।

जानिए एमपी में कैसे और कहां से आया मानसून
भारत में मानसून (Monsoon) की एंट्री 24 मई को हुई। मानसून ने सबसे पहले केरल में दस्तक दी। फिर कर्नाटक पहुंचा। तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, आंध्र प्रदेश होते हुए 16 जून को मानसून एमपी आया। 20 जून तक मानसून ने सभी जिलों को करव कर लिया। अब पूरे सूबे में झमाझम बारिश हो रही है।

Tags:    

Similar News