Interview: लक्ष्मण सिंह बोले-राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे; बताए ये 4 बड़े कारण

पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा सियासी हमला बोला। कहा, वे कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। दोहरी नागरिकता, नेशनल हेराल्ड केस और कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर दिए तीखे बयान।

By :  Desk
Updated On 2025-07-10 17:57:00 IST

Laxman Singh Interview: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला। हरिभूमि INH-24 के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा, राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे और उनके नेतृत्व में कांग्रेस कभी बहुमत नहीं ला पाएगी।

लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद खुलकर पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता, नेशनल हेराल्ड केस और पार्टी अंदरूरी राजनीति को राहुल गांधी की प्रमुख कमजोरी बताया। साथ ही सवाल किया कि इंग्लैंड में आखिर उनका कौन सा परिवार या व्यापार है, जिसके लिए दोहरी नागरिकता ले रखी है। देशवासियों के सामने स्पष्ट करना चाहिए। 

Laxman Singh Interview: यहां देखें पूरी बातचीत   

Full View

दोहरी नागरिकता पर सवाल

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दोहरी नागरिकता वह लो लेते हैं, जिनका विदेश में व्यापार व परिवार होता है। राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि इंग्लैंड में उनक कौन सा व्यापार या परिवार है, जिसके लिए वहां की नागरिकता लिए बैठे हैं?  

नेशनल हेराल्ड केस 

पूर्व सांसद ने यह भी कहा, राहुल गांधी पहले ही नेशनल हेराल्ड केस में फंस चुके हैं और एक बार सांसद पद से भी अयोग्य घोषित हो चुके हैं। उन्होंने पूछा, जो व्यक्ति एक स्थायी सांसद नहीं रह सका, वह प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है?

कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति 

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने से पहले नोटिस दिया और यह शर्त रखी कि वे अपने जवाब में लिखें आने वाले समय में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस पर लक्ष्मण सिंह ने कहा, मेरे लिए यह बहुत आश्चर्यजनक था। मैं सच्चाई से समझौता नहीं कर सकता। 40 साल का राजनीतिक अनुभव झूठ लिखने के लिए नहीं है।

कौन हैं हैं लक्ष्मण सिंह? 

लक्ष्मण सिंह राघवगढ़ राजघराने के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री के दिग्विजय सिंह के भाई हैं। वह पांच बार सांसद और 3 बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में किसी पार्टी में नहीं हैं। लक्ष्मण सिंह पहले भाजपा में रहे फिर कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन उनके अनुसार, दोनों पार्टियों ने नीतियों से ज्यादा व्यक्तिपूजा को बढ़ावा दिया। 


Tags:    

Similar News