Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों का इंतजार खत्म, इस तारीख को आएगी 24वीं किस्त

लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 मई को जारी कर सकते हैं। पिछले माह उन्होंने 16 अप्रैल को 23वीं किस्त जारी की थी।

Updated On 2025-05-13 12:55:00 IST

Ladli Behna Yojana 2025: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहीं बहनों के लिए ताजा अपडेट आया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 मई को सीधी जिले से लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी करेंगे। सीएम इसी दिन 25 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सब्सिडी की राशि अंतरित करेंगे।

मिल सकती है करोड़ों की सौगात 
सीधी जिले के मझौली में 15 मई को राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री इसी कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी करेंगे। मुख्यमंत्री इस दिन सीधी जिले को करोड़ों की सौगात देंगे। लाड़ली बहना सम्मेलन को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन प्रशासनिक स्तर से कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए
लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए महीने मिलते हैं। राज्य सरकार महीने की 10 तारीख को उनके बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर करती है। हालांकि, पिछले माह से तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

16 अप्रैल को जारी हुई थी 23वीं किस्त 
सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट मीटिंग में हर माह 15 तारीख के आसपास लाडली बहनों के खाते में राशि भेजने का निर्णय लिया है। अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त जारी की गई थी। इस माह 15 तारीख तक जारी होने का अनुमान है।

Similar News