कुबेरेश्वर धाम: 3 दिन में 7 श्रद्धालुओं की मौत, पूर्व मंत्री महदेले ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर उठाए सवाल

सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण और कांवड़ यात्रा के दौरान तीन दिन में 7 श्रद्धालुओं की मौत। पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर साधा निशाना। जानिए क्या कहा?

By :  Desk
Updated On 2025-08-07 21:02:00 IST

कुबेरेश्वर धाम: 3 दिन में 7 श्रद्धालुओं की मौत, पूर्व मंत्री महदेले ने प्रदीप मिश्रा पर उठाए सवाल 

kubereshwar dham stampede: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की मौत से घमासान मचा हुआ है। पिछले तीन दिनों में यहां अलग अलग कारणों से 7 श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। मानवाधिकार आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए 15 दिनों में कलेक्टर से जवाब मांगा है। पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने भी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महदेले ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर इन घटनाओं के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा पर निशाना साधा है। कहा, उन्हें रुद्राक्ष वितरण का यह कार्यक्रम तुरंत बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इससे पुण्य नहीं हादसे और हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने धर्मांधता पर नियंत्रण के लिए सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है। 

तीन दिन में 5 घटनाएं, 7 मौत

  • मंगलवार (5 अगस्त): रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मची। इसमें दो महिलाओं जसवंती बेन (56, राजकोट, गुजरात) और संगीता गुप्ता (48, फिरोजाबाद, यूपी) की मौत हो गई। कई श्रद्धालु घायल हो गए।
  • बुधवार (6 अगस्त): गर्मी के चलते अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से तीन श्रद्धालुओं चतुर सिंह (50, गुजरात), ईश्वर सिंह (65, हरियाणा) और दिलीप सिंह (57, छत्तीसगढ़) का निधन हो गया।
  • गुरुवार (7 अगस्त): हार्ट अटैक से दो और श्रद्धालुओं उपेंद्र गुप्ता (22, गोरखपुर, यूपी) और अनिल (40, दिल्ली) की मौत हो गई। 
Tags:    

Similar News