कुबेरेश्वर धाम हादसे पर बड़ा एक्शन: अब भोपाल से होगी भीड़ प्रबंधन की निगरानी, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज
मुख्य सचिव ने कुबेरेश्वर धाम में भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी अब भोपाल के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपने का फैसला किया है।
Pandit Pradeep Mishra
MP News: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में इस साल आयोजित कांवड़ यात्रा के दौरान सात श्रद्धालुओं की मौत के मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन सख्त हो गए हैं। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए सीहोर के कलेक्टर और एसपी को मंत्रालय तलब किया और स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज
मुख्य सचिव ने कुबेरेश्वर धाम में भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी अब भोपाल के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपने का फैसला किया है। पहले यह जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के पास थी, लेकिन अब प्रदेश मुख्यालय से सीधी निगरानी होगी। साथ ही, धाम से जुड़ी संस्थाओं और आयोजन समिति को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर भविष्य में कोई हादसा हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
5 से 7 अगस्त तक चले आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे। 6 अगस्त को हुई विशाल कांवड़ यात्रा में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी और अव्यवस्थाओं के चलते सात लोगों की मौत हो गई, जबकि अब भी पांच श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं। इस मामले में बसपा ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आयोजन समिति और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अब कुबेरेश्वर धाम जैसे बड़े आयोजनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।