जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: लव जिहाद के आरोपी अरबाज के घर पर चला बुलडोजर, धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव

मध्यप्रदेश के खंडवा में लव जिहाद के एक गंभीर मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

Updated On 2025-11-27 12:36:00 IST

मध्यप्रदेश के खंडवा में लव जिहाद के एक गंभीर मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरसूद क्षेत्र में आरोपी अरबाज के घर पर बुलडोजर चलाया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि आरोपी अरबाज युवती को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा था। लगातार ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि अरबाज लंबे समय से युवती को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। धमकी और लगातार दबाव के कारण युवती यह तनाव सहन नहीं कर पाई।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल जेल में है।

प्रशासन की कार्रवाई के दौरान हरसूद नगर परिषद के अधिकारी, जिला प्रशासन की टीम और पुलिस बल मौके पर मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई कानून के मुताबिक की गई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को उचित बताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कदम बेहद जरूरी हैं ताकि किसी अन्य युवती के साथ इस तरह की घटना न हो।

Tags:    

Similar News