रक्षाबंधन: खजराना गणेश जी को अर्पित हुई 251 किलो की फूलों की राखी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

खजराना गणेश मंदिर की यह अनोखी परंपरा पहले भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है।

Updated On 2025-08-09 13:12:00 IST

khajrana-ganesh-temple

Indore News: रक्षाबंधन पर इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भक्ति और अनोखी परंपरा का शानदार संगम देखने को मिला। शहरवासियों की खुशहाली, देश की तरक्की और वीर सैनिकों की सुरक्षा की कामना के साथ 251 किलो वजनी और 196 वर्ग फीट (14×14 फीट) आकार की विशाल फूलों की राखी गणपति बप्पा को अर्पित की गई।

मंत्रोच्चार के बीच चढ़ी विशाल राखी

शनिवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह राखी मंदिर में समर्पित की गई। इस खास अवसर पर शनि साधक संत दादू महाराज, भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और राजनेता मौजूद रहे। इस अनोखी परंपरा की शुरुआत श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति ने की थी, जो लगातार नौ वर्षों से विशाल राखी अर्पित कर रही है। शुरूआत में 6×6 फीट (36 वर्ग फीट) की राखी बनाई गई थी, जो अब विशाल आकार में बदल चुकी है।

राखी बनाने में लगा खास सामान और मेहनत

इस राखी को तैयार करने में लोहे का एंगल, जाली, थर्माकोल और लगभग 100 किलो देशी-विदेशी फूल इस्तेमाल हुए। 15 कलाकारों ने 10 दिन की मेहनत से इसे सजाया। फूलों में ओरिएंटल लिलियम, ऑर्किड, सूरजमुखी, कारनेशन, क्रिसेंथेमम्स, एंथुरियम, चाइना पाम, विक्टोरिया, सॉन्ग ऑफ इंडिया और जिप्सो जैसी खूबसूरत प्रजातियां शामिल रहीं। डिज़ाइन का काम यथार्थ माहेश्वरी और उनकी टीम ने संभाला।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से जुड़ी परंपरा

खजराना गणेश मंदिर की यह अनोखी परंपरा पहले भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुकी है। इस साल की राखी रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए रखी जाएगी। भक्त अपनी राखी लाकर इस विशाल राखी की डोर से बांध सकते हैं और मनोकामना कर सकते हैं। साथ ही, राखी बांधने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

Tags:    

Similar News