सार्थक संवाद Exclusive: भारत हिंदू राष्ट्र कब बन जाएगा? पं. धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा इंटरव्यू; आज रात 7:55 बजे सिर्फ INH24 पर

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सबसे बड़ा इंटरव्यू। सार्थक संवाद में उनसे कई तीखे सवाल किए गए, जिनके जवाब बाबा ने बड़ी बेबाकी अंदाज में दिए। यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू गुरुवार रात 7:55 बजे सिर्फ INH24X7News पर प्रसारित किया जाएगा।

Updated On 2025-10-10 08:33:00 IST

प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 

बागेश्वर धाम के विख्यात बाबा पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने INH24X7News के लोकप्रिय शो ‘सार्थक संवाद EXCLUSIVE’ में खुलकर अपने विचार रखे और तीखे सवालों के जवाब दिए। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ यह एक्सक्लूसिव बातचीत धर्म, संस्कृति और समाज पर शास्त्री के दृष्टिकोण को परखती है। बातचीत में वायरल क्लिप्स, संदिग्ध दावों और उन आरोपों पर भी सीधे सवाल उठाए गए और शास्त्री ने उन पर अपना स्पष्टीकरण दिया।

यह इंटरव्यू न केवल धीरेंद्र शास्त्री के विचारों को समझने का मौका देगा बल्कि कई विवादों पर साफ और निर्णायक जवाब भी प्रस्तुत करेगा। बातचीत के दौरान 'भारत के हिंदू राष्ट्र बनने' के सवाल पर बाबा ने स्पष्ट तौर पर कहा-"हम भविष्य वक्ता नहीं है।" आखिर बाबा ने ऐसा क्यों कहा? ऐसे और भी कई सवाल हैं, जिनके जवाब जानने के लिए देखना न भूलें- सार्थक संवाद एक्सक्लूसिव:

गुरुवार रात 7:55 बजे, सिर्फ INH24X7News पर।

यहां देखें प्रोमो

बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री एक धार्मिक प्रवक्ता और आध्यात्मिक वक्ता हैं, जिनका जनसामान्य में विशेष प्रभाव माना जाता है। वर्षों से वे धर्म-समाज के मुद्दों पर सीधे, सरल और प्रभावी भाषणों के लिए जाने जाते हैं और उनके अनुयायी देशभर में मौजूद हैं।

Tags:    

Similar News