क्या मंगल दोष के चलते हुई राजा की हत्या?: भाई विपिन ने किए चौंकाने वाले दावे; सोनम के मां की भूमिका पर उठाए सवाल; जानें क्या कहा ?
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में भाई विपिन रघुवंशी ने कहा-सोनम ने शादी से पहले ही मां को चेताया था कि शादी हुई तो अंजाम ठीक नहीं होगा। जानिए मंगल दोष से साजिश तक पूरा घटनाक्रम।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने मां को दी थी चेतावनी-यह शादी हुई तो अंजाम बुरा होगा।
Raja raghuwanshi Murder Latest Update : राजा रघुवंशी मर्डर केस में नित नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मंगलवार (10 जून) को दिए मीडिया इंटरव्यू में कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्होंने बताया, सोनम की मां को राज के साथ उसके प्रेम संबंधों के बारे में सब कुछ पता था। सोनम ने शादी के बारे में भी आगाह किया था, लेकिन उन्होंने सब कुछ छिपा लिया। विपिन ने हत्याकांड में और लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई है।
शादी हुई तो अंजाम बुरा होगा: सोनम की चेतावनी
विपिन रघुवंशी के मुताबिक, सोनम ने शादी से पहले ही अपनी मां को साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर यह रिश्ता हुआ तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। विपिन का आरोप है कि सोनम की मां को सब बता था, लेकिन उन्होंने इसे छिपा लिया। सोनम के पिता इससे अनभिज्ञ थे, उन्हें पता होता तो राज को नौकरी से निकाल देते।
राजा की शिकायत: सोनम मुझसे बात नहीं करती
विपिन ने बताया कि शादी के तीन दिन बाद सोनम और राजा एक अन्य विवाह समारोह में शामिल हुए थे। राजा ने वहां परिवार के कुछ लोगों को बताया था कि सोनम उससे बात नहीं कर रही। ज्यादातर समय वह मोबाइल में व्यस्त रहती है, लेकिन हम लोगों ने इसे तनाव समझकर नज़रअंदाज़ कर दिया।
मंगल दोष और मर्डर की साजिश
विपिन ने यह भी दावा किया कि सोनम ने राजा के हत्या की योजना अपना मंगल दोष खत्म करने के लिए बनाई थी। उसका मानना था कि अगर राजा मर जाएगा तो उसका मंगल दोष समाप्त हो जाएगा और राज से बिना किसी रुकावट के वह शादी कर सकेगी।
राज से शादी की प्लानिंग?
विपिन का दावा है कि सोनम ने सब कुछ पहले से सोच रखा था। राजा की हत्या के बाद वह विधवा बनकर समाज की सहानुभूति बटोरना चाहती थी। प्रेमी से शादी करने में भी फिर कोई अड़चन नहीं होती। राजा की मां उमा ने कहा- हमने सोनम को बेटी की तरह अपनाया। कभी सोचा नहीं था कि वह ऐसा करेगी। हत्यारों को फांसी मिले।
सोनम का 'ड्रामा': बस से पहुंची थी, झूठ बोला
विपिन ने यह भी बताया, आत्मसमर्पण के समय सोनम ने फोन कर यह कहा कि मुझे कोई छोड़कर गया है, लेकिन सच यह नहीं है, वह दो लोगों के साथ बस से आई थी। अब वह ड्रामा कर रही है। ताकि, गिरफ्तारी को स्वेच्छा से आत्मसमर्पण की तरह दिखाया जा सके।
सोनम की मां से भी हो पूछताछ
विपिन ने मांग की है कि अब पुलिस को सोनम की मां से भी पूछताछ करनी चाहिए। क्योंकि स्पष्ट हो चुका है कि परिवार को प्रेम संबंध और साजिश की जानकारी थी। विपिन ने यह भी कहा कि इस केस में कम से कम 5 आरोपी सामने आ चुके हैं, लेकिन संभव है कि और लोग भी शामिल हों।