कौन है जितेंद्र रघुवंशी?: राजा की हत्या के लिए जिसने किलर्स को दिए 50 हजार; राज-सोनम से क्या है कनेक्शन?
इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या मामले में हवाला कनेक्शन सामने आया। देवास निवासी जितेंद्र रघुवंशी पर बैंक खातों के जरिए लाखों के लेन-देन का शक।
Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के बहुचर्चित हनीमून मर्डर केस में बुधवार (11 जून) को नया खुलासा हुआ है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि राजा की हत्या के लिए हयर किए गए कांट्रैक्ट किलर्स को जितेंद्र के बैंक खातों से रुपए दिए गए हैं। मामले में हवाला कनेक्शन भी जुड़ रहा है।
राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा सहित 5 आरोपी पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में पता चला है कि राज कुशवाहा के चार अलग-अलग बैंक अकाउंट हैंडल करता है। जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर खुले इन बैंक खातों के जरिए लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है।
राज कुशवाहा का हवाला कनेक्शन
सूत्रों के अनुसार, राज कुशवाहा, जो सोनम रघुवंशी के बिजनेस से जुड़े लेन-देन भी देखता था, उसके द्वारा 50,000 रुपए आरोपियों को दिए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस को आशंका है कि इन पैसों की व्यवस्था भी सोनम ने हवाला नेटवर्क के जरिए की थी।
पुलिस कर रही है जितेंद्र रघुवंशी की तलाश
अब देवास पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच मिलकर जितेंद्र रघुवंशी को तलाश रही है। ताकि, केस की फाइनेंशियल लाइन ऑफ इन्वेस्टिगेशन को मजबूती मिल सके। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या जितेंद्र सोनम या राज का फाइनेंशियल फ्रंट था और क्या हवाला नेटवर्क में अन्य नाम भी शामिल हैं?
राजा रघुवंशी के परिवार का आरोप
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि राज और सोनम के पास इतना पैसा कहां से आया, यह गहरी जांच का विषय है। हो सकता है कि सोनम और उसका परिवार हवाला जैसे गैरकानूनी कार्यों में शामिल हो।