MP News: इंदौर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, जल संकट में 17 लोगों की मौत पर जताई नाराजगी

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से 17 मौतों के बाद कांग्रेस ने शहरभर में प्रदर्शन किया। PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। पूरी खबर पढ़ें।

Updated On 2026-01-06 14:56:00 IST

इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। भागीरथपुरा क्षेत्र में जहरीला पानी पीने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने शहरभर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया। हालात को देखते हुए शहर के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेस की रणनीति के तहत सैकड़ों कार्यकर्ता इंदौर के अलग-अलग वार्डों में फैल गए और सरकार व नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी तरह की हिंसा या उग्रता से बचना जरूरी है, ताकि आंदोलन का उद्देश्य कमजोर न पड़े। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जनता में गुस्सा साफ नजर आया। इस मामले में हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी ने भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अगर पीने का पानी ही प्रदूषित है तो यह बेहद गंभीर विषय है। न्यायालय ने साफ शब्दों में माना कि समस्या सिर्फ एक इलाके तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे शहर की जल आपूर्ति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को अगली सुनवाई में वर्चुअली पेश होने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दूषित पानी पीने से अब तक 421 लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे थे, जिनमें से 311 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 110 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। इसके अलावा उल्टी-दस्त के 38 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 मरीजों को गंभीर स्थिति के चलते अरबिंदो अस्पताल रेफर किया गया है।

( एपी सिंह की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News