Indore: खजराना गणेश मंदिर में अब ऑनलाइन दर्शन, गणेश चतुर्थी पर होगा भव्य महोत्सव

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में 27 अगस्त से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू होगा। एक लाख 51 हजार मोदकों का भोग, ऑनलाइन अभिषेक सुविधा और करोड़ों के स्वर्ण-मुकुट के साथ भव्य आयोजन।

By :  Desk
Updated On 2025-07-26 09:05:00 IST

खजराना गणेश मंदिर में होंगे ऑनलाइन दर्शन, गणेश चतुर्थी पर भव्य महोत्सव

Khajrana Ganesh Mandir Indore: इंदौर के श्री खजराना गणेश मंदिर में 27 अगस्त से 10 दिवसीय भव्य गणेश महोत्सव होगा। अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) तक चलने वाले इस विशेष अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पहली बार ऑनलाइन अभिषेक और पूजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

श्रद्धा और सेवा का संगम

खजराना गणेश मंदिर में गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश को 1 लाख 51 हजार मोदकों का भोग अर्पित किया जाएगा। यह भोग भक्तों के बीच प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा। मंदिर परिसर में चार बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएंगी। इससे भीड़ के बावजूद दर्शन सुगम होंगे।

भजन संध्या और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार

गणेशोत्सव के दौरान खजराना गणेश मंदिर में प्रतिदिन भजन संध्या होगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ देश के ख्यात भजन गायकों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। भक्तों के लिए यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण अनुभव प्रदान करने वाला होगा।

ऑनलाइन अभिषेक और डिजिटल सुविधा

खजराना गणेश मंदिर में पहली बार ऑनलाइन अभिषेक और पूजन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल की मदद से घर बैठे दर्शन कर सकेंगे। वह यहां होने वाले अनुष्ठानों का लुत्फ उठा सकेंगे।

करोड़ों का श्रृंगार और सुरक्षा व्यवस्था

गणेशोत्सव के दौरान भगवान खजराना गणेश को 5 करोड़ कीमत का सोने से बना हीरे जड़ित मुकुट पहनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए CCTV, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक कंट्रोल, पार्किंग और साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

5 पॉइंट्स में जानिए खजराना गणेश महोत्सव की खासियत 

  • 27 अगस्त से गणेश महोत्सव की शुरुआत, 10 दिनी उत्सव और भव्य सजावट।
  • 1.5 लाख मोदकों का भोग, रोज़ाना भजन संध्या और 3 दिन लाइव सेलेब्रिटी परफॉर्मेंस।
  • ऑनलाइन पूजन और अभिषेक, मोबाइल ऐप व पोर्टल से सेवा की सुविधा।
  • 5 करोड़ का मुकुट, सुरक्षा और पार्किंग समेत श्रद्धालु-हित केंद्र में।
  • अनंत चतुर्दशी पर भव्य झांकी और फिर 22 सितंबर से नवदुर्गा महोत्सव की शुरुआत।

प्रशासन ने शुरू की व्यापक तैयारियां

शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर निगम, पुलिस, पुजारीगण और भक्त मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं।

अनंत चतुर्दशी पर भव्य झांकी, नवदुर्गा उत्सव भी तय

गणेश महोत्सव के समापन पर 6 सितंबर को भव्य झांकी निकाली जाएगी। इसमें भगवान गणेश के रूप और सामाजिक जागरूकता संदेश प्रस्तुत होंगे। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नवदुर्गा उत्सव भी खजराना मंदिर में पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News