इंदौर सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीन इंजीनियरिंग छात्रों को रौंदा, दो की मौत

कृष्णपाल अपने परिवार का बड़ा बेटा था और बीटेक करने के लिए इंदौर में किराए के मकान में रहता था। उसका छोटा भाई सीएम राइज स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है।

Updated On 2025-11-08 13:01:00 IST

इंदौर में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। रात करीब 2 बजे लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन इंजीनियरिंग छात्रों को रौंद दिया। हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान कृष्णपाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) के रूप में हुई है। तीसरा छात्र श्रेयांश राठौर गंभीर रूप से घायल है। तीनों छात्र इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर में पढ़ रहे थे और मूल रूप से खंडवा जिले के रहने वाले हैं। हादसा इतनी तेज रफ्तार में हुआ कि बाइक डिवाइडर में फंस गई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो नई गाड़ी लग रही थी और उस पर माला बंधी हुई थी, जिससे लग रहा था कि गाड़ी हाल ही में खरीदी गई थी। कार करीब 100 किमी/घंटा की रफ्तार से आ रही थी और पेट्रोल पंप के पास बने कट से निकलते समय बाइक सवार छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक डिवाइडर में फंस गई और छात्र सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए।

हादसे के बाद भी करीब आधे घंटे तक शव सड़क पर पड़े रहे, लेकिन न अस्पताल प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही मौके से स्कॉर्पियो चालक रुका। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर शवों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मृतक आयुष राठौर के पिता अजय राठौर बीजेपी से पार्षद रह चुके हैं, जबकि घायल श्रेयांश राठौर के पिता नवीन राठौर कांग्रेस से पार्षद रह चुके हैं। दोनों परिवार सामाजिक रूप से प्रभावशाली हैं। आयुष के पिता कंस्ट्रक्शन और ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े हुए हैं, वहीं कृष्णपाल के पिता छैगांवमाखन (खंडवा) में किसान हैं।

कृष्णपाल अपने परिवार का बड़ा बेटा था और बीटेक करने के लिए इंदौर में किराए के मकान में रहता था। उसका छोटा भाई सीएम राइज स्कूल में 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। परिवार को अभी बेटे की मौत की खबर नहीं दी गई है।

टीआई केके शर्मा, एडीसीपी आलोक शर्मा और एसीपी हिमानी मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। फिलहाल, पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर ली है और चारों फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Tags:    

Similar News