इंदौर पुलिस की पहल: CM मोहन यादव ने लांच किया एआई चैटबॉट Safe Click, साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर पुलिस द्वारा विकसित एआई बेस्ड चैटबॉट "Safe Click" को लांच किया।

Updated On 2025-10-03 08:19:00 IST

भोपाल। विजयादशमी के अवसर पर इंदौरवासियों को एक नई डिजिटल सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर पुलिस द्वारा विकसित एआई बेस्ड चैटबॉट "Safe Click" को लांच किया। उन्होंने अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर इस सेवा की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साइबर सुरक्षा और नागरिकों की जानकारी तक आसान पहुंच के लिए यह चैटबॉट बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके जरिए लोग आवाज़ या टेक्स्ट के माध्यम से जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। खास बात यह है कि इंदौर पुलिस इस तकनीक को फिलहाल यातायात और सुरक्षा प्रबंधन में इस्तेमाल करेगी और आगे इसे अन्य सेवाओं में भी जोड़ा जाएगा।

पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि यह एआई चैटबॉट ओपन सोर्स से जानकारी प्राप्त करता है और नागरिकों को रियल टाइम अपडेट उपलब्ध कराता है। इंदौर इस तकनीक को लागू करने वाला मध्यप्रदेश का पहला शहर बन गया है। यह पहल न सिर्फ नागरिकों को साइबर बचाव और ट्रैफिक जानकारी में मदद करेगी बल्कि पुलिस-जनसंपर्क को भी और अधिक आसान और आधुनिक बनाएगी।

Tags:    

Similar News