मध्य प्रदेश: गुना में गैस रिसाव से दर्दनाक हादसा, बछड़े को बचाने उतरे 5 लोगों की कुएं में मौत
गुना जिले के धरनावदा गांव में मंगलवार को गैस रिसाव से दर्दनाक हादसा हुआ। गाए को बचाने कुएं में उतरे 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जानें पूरी खबर।
गुना जिले में गैस रिसाव से दर्दनाक हादसा: गाए को बचाने उतरे 5 लोगों की कुएं में मौत।
Guna Gas Leak Incident : मध्य प्रदेश में गुना जिले के धरनावदा गांव में मंगलवार (24 जून 2025) को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के एक कुएं में गैस रिसाव के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग गाय के बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे, लेकिन दम घुटने के कारण एक-एक कर बेहोश होते गए और कुछ देर में सभी की मौत हो गई।
ग्रामीणों के मुताबिक, कुआं आम के बाग में बना है। मंगलवार सुबह ठेकेदार के लोग आम तोड़ने पहुंचे थे। इसी दौरान बछड़ा (गाय का बच्चा) उसमें गिर गया। बछड़े को बचाने के लिए एक के बाद एक 6 लोग कुएं में उतरे, लेकिन गैस लीक होने से अचेत हो गए। कुएं में करीब 12 फीट पानी भरा है। जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या हो रही है।
हादसे में इन लोगों की मौत
हादसे में सिद्धार्थ पिता दिमान सिंह सहरिया, गुरुदयाल पिता गंगाराम ओझा, शिवचरण पिता भंवर लाल साहू, सोनू पिता पप्पू कुशवाह और मन्नू पिता श्रीकृष्ण कुशवाह की मौत हो गई है। जबकि, पवन पिता ग्यारसी राम कुशवाह की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिथेन या अमोनिया गैस का रिसाव
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कुएं में जहरीली गैस (संभवतः मिथेन या अमोनिया) भरने के कारण यह हादसा हुआ। कलेक्टर ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। घटना की विस्तृत जांच करा रहे हैं। पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी।