Guna News: बीसभुजा माता मंदिर में कपल ने की अश्लील हरकत, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दबोचा
गुना जिले के बजरंगगढ़ इलाके में स्थित प्रसिद्ध बीसभुजा माता मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मंदिर परिसर में एक कपल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है।
गुना जिले के बजरंगगढ़ इलाके में स्थित प्रसिद्ध बीसभुजा माता मंदिर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मंदिर परिसर में एक कपल का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को रातों-रात खोज निकाला। वीडियो में कपल मंदिर के भीतर अश्लील हरकतें करता दिखाई दिया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों पति-पत्नी हैं और सिंगवासा इलाके के रहने वाले हैं। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने उन पर सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करने और धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
दोपहर में घटना, मंदिर के पट बंद थे
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर पुजारी मंदिर से जा चुके थे और मंदिर के पट बंद थे। उसी समय कपल यहां पहुंचा। आसपास कोई नहीं था, इसलिए वे मंदिर प्रांगण में ही आपत्तिजनक हरकतें करने लगे। तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
रात 3 बजे पुलिस ने ढूंढ निकाला कपल
वीडियो के वायरल होते ही एसपी अंकित सोनी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एक टीम बनाई। पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें कपल एक ऑटो से आता दिखा। उसी आधार पर ऑटो का नंबर ट्रेस किया गया, ड्राइवर से पूछताछ हुई और उसने बताया कि वह उन्हें सिंगवासा से लाया था। इसके बाद पुलिस सीधे उनके घर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। बुधवार दोपहर मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर घटना पर नाराजगी भी जताई।
सीसीटीवी नहीं थे
जांच में यह भी सामने आया कि मंदिर परिसर में CCTV कैमरे नहीं लगे थे। इस पर एसपी अंकित सोनी ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर, दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर कैमरे जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा, “सीसीटीवी तीसरी आंख की तरह काम करता है। सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है।” इस घटना ने एक बार फिर मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की चर्चा क्षेत्र में जारी है।