Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो में लागू होगा कॉमन मोबिलिटी कार्ड सिस्टम, ई-बस टाइमिंग में भी होगा बदलाव

भोपाल मेट्रो में जल्द कॉमन मोबिलिटी कार्ड सिस्टम लागू होगा। इससे मेट्रो और ई-बसों की टाइमिंग में समन्वय होगा ताकि यात्रियों को सुगम और कैशलेस यात्रा मिल सके।

Updated On 2025-12-10 20:19:00 IST

भोपाल मेट्रो

भोपाल। राजधानी में मेट्रो संचालन को और अधिक सुगम एवं आधुनिक बनाने के लिए मेट्रो प्रशासन बड़े स्तर पर यात्री सुविधाओं को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में भोपाल मेट्रो में जल्द ही कॉमन मोबिलिटी कार्ड सिस्टम लागू किया जाएगा। इस सिस्टम के लागू होने के बाद यात्री एक ही कार्ड का इस्तेमाल मेट्रो, ई-बस और शहर की अन्य शहरी परिवहन सेवाओं में कर सकेंगे। इससे अलग-अलग टिकट खरीदने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी और पूरे सफर की प्रक्रिया ‘वन कार्ड वन सॉल्यूशन’ के रूप में सरल बन जाएगी।

नगर निगम की योजना के अनुसार मार्च 2026 में शहर में 100 नई ई-बसें संचालित की जाएंगी। इन बसों के रूट और टाइमिंग देखते हुए मेट्रो प्रशासन अपने शेड्यूल में बदलाव करेगा। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल एमपी नगर मेट्रो स्टेशन से एम्स मेट्रो स्टेशन तक सबसे ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है। इसलिए मेट्रो और बसों की टाइमिंग को इस तरह समन्वित किया जाएगा कि यात्री स्टेशन पर उतरते ही तुरंत बस पकड़ सकें।

अधिकारियों का अनुमान है कि पिक आवर्स में इस रूट पर भीड़ और तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में बस और मेट्रो के बीच तालमेल बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। मेट्रो प्रशासन का मानना है कि मेट्रो शुरू होने के बाद शहर की ई-बसों की भूमिका और अहम हो जाएगी, इसलिए दोनों सेवाओं के बीच डोर-टू-डोर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी जा रही है।

कॉमन मोबिलिटी कार्ड के साथ सभी परिवहन सेवाओं में कैशलेस यात्रा संभव होगी। यात्री मोबाइल ऐप के जरिए कार्ड में बैलेंस रिचार्ज कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ भी कम हो जाएगी।

Tags:    

Similar News

जबलपुर कृषि विभाग की कार्रवाई: अमानक उर्वरक बेचने वाले 7 विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड

MPPSC दफ्तर के बाहर धरना पड़ा भारी: ध्वनि प्रदूषण नियम तोड़ने पर प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज