माटी गणेश, सिद्ध गणेश: भोपाल में इस बार पर्यावरण अनुकूल गणेश उत्सव; CM मोहन की भक्तों से खास अपील
मध्य प्रदेश में इस बार पर्यावरण अनुकूल गणेश उत्सव। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को वीडियो संदेश में कहा, पूजा के लिए गोबर मिट़्टी के मूर्तियां ही उपयोग करें।
माटी गणेश, सिद्ध गणेश: भोपाल में पर्यावरण अनुकूल गणेश उत्सव; CM मोहन की खास अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार (21 अगस्त) को वीडियो जारी कर पर्यावरण अनुकूल त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने अपने Video संदेश में कहा, गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान पूजा के लिए गोबर और मिट्टी से बनी मूर्तियों का उपयोग करें। कहा, इससे न सिर्फ प्रदूषण से राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय कलाकारों को आर्थिक मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने X हैंडल पर वीडियो संदेश जारी कर कहा, इस वर्ष 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर राज्य सरकार और भाजपा पूजा के लिए गोबर और मिट्टी से बनी पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियों के उपयोग का अभियान चलाने जा रही है। आइए हम सभी यह संकल्प लें कि हम त्योहारों के दौरान केवल पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियों की ही पूजा करेंगे।
पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा
वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा, उन्होंने अभियान के क्रियान्वयन के लिए एक योजना बनाई है और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ इस पर चर्चा भी की है। राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसके लिए लोगों को जागरूक करने राज्यव्यापी अभियान चलाएगी।बीजेपी चलाएगी अभियान
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस दौरान लोग हर घर में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ गणेश पूजा करते हैं। भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार ने पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें लोगों को गोबर और मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियां खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सार्वजनिक अभियान बनाने का फैसला
मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और पार्टी के अन्य लोगों के साथ, हमने अपने पार्टी नेटवर्क के माध्यम से अपने संदेश को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने की कोशिश की है। हालांकि, हर कोई पूजा के लिए पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों का उपयोग करने और उनका प्रचार करने की कोशिश करता है, लेकिन राज्य सरकार ने इसे सार्वजनिक अभियान बनाने का फैसला किया है।गणेश उत्सव 27 अगस्त से
गणेश चतुर्थी का उत्सव इस वर्ष 27 अगस्त से शुरू हो रही है और अनंत चतुर्दशी को समाप्त होगी। विनायक चतुर्थी या विनायक चविथी के नाम से भी जाना जाने वाला यह त्योहार भगवान गणेश की पूजा का प्रतीक है। जो नई शुरुआत के देवता और विघ्नहर्ता हैं। देश-विदेश में भक्तगण सजे-धजे घरों और पंडालों, प्रार्थनाओं, संगीत और जीवंत जुलूसों के साथ उनकी बुद्धि और बुद्धिमत्ता का उत्सव मनाते हैं।